1कप राजमा को 5-6 घंटे पानी में भिगो दे और फिर थोड़ा सा नमक डाल कर प्रेशर कुकर मे 4-5शीटी आने तक पकाए और फिर गैस बन्द कर दे। पैन मे 2चम्मच तेल डाल कर गर्म करें और उसमें और जीरा डाले तडकने दे फिर प्याज का पेस्ट डाले और साबुत मासाले डाले मिक्स करे और 2-3मिनट भूने।
आप इस रेसिपी को कैसे रेट करेंगे? कृपया अपनी रिव्यू सबमिट करने से पहले एक स्टार रेटिंग डाले।
रिव्यु सबमिट करें