होम / वीडियो / मोठ मटकी दाल

3783
0
0.0(0)
0

मोठ मटकी दाल

Jun-27-2018
Sana Tungekar
10 मिनट
तैयारी का समय
10 मिनट
खाना बनाने का समय
3 लोग
पर्याप्त
निर्देश पढ़ें बाद के लिए सेव करे

मोठ मटकी दाल रेसपी के बारे में

स्वाद व सेहत में एकदम ये बहुत परिपूर्ण होते है।कोम फूट जाए तो मटकी व मोठ मिक्स स्वाद बढ़ाते है।ईनहे घी व गरम् मसाले मे बनाये,टमाटर प्याज़ भुने हो स्वाद बहुत उम्दा होगा।रोटी परांठे से खाये या ज़ीरा वाले चावल।

रेसपी टैग

  • मुख्य डिश
  • हेल्थी

सामग्री सर्विंग: 3

  1. २५०ग्राम् मोठ मटकी मिक्स दाल
  2. १ बड़ी प्याज़बारीक कटी हुई
  3. २ टमाटर बारीक कटे
  4. १ चम्मच अदरक लहसुन
  5. १ चम्मच हल्दी
  6. ११/२चमम्मच लाल मिर्च
  7. नमक स्वादनुसार
  8. २चम्मच घी
  9. कुछ हर धनिया

निर्देश

  1. २५० ग्राम मोठ व मटकी हल्दी डालकर बॉईल कर लें
  2. २चमच्च घी डालकर, गरम् करें।कढ़ी पत्ते १ चमच्च राई, १ कटी हुई प्याज़ डालें,१ चम्मच अदरक लहसुन।भूने
  3. २ टमाटर बारीक काटें व प्याज़ में डालकर भूनें,१ चमच्च हल्दी ,१ चम्मच धनिया ज़ीरा डालें
  4. कुछ भुन जाने पर १ १/२चम्मच लाल मिर्च पाउडर,१ चमच्च गराम् मसाला डालें
  5. मसाला रेडी है
  6. अब इसमें २५० ग्राम मटकी मोठ बॉयल्ड डाल दें
  7. इससे पकने दें ६-८मिनट ढककर

रीव्यूज़ (0)  

आप इस रेसिपी को कैसे रेट करेंगे? कृपया अपनी रिव्यू सबमिट करने से पहले एक स्टार रेटिंग डाले।

रिव्यु सबमिट करें

इसी तरह की रेसिपीज़

A password link has been sent to your mail. Please check your mail.
Close
शेयर