होम / वीडियो / Grilled idli cheese sandwich

623
0
0.0(0)
0

Grilled idli cheese sandwich

Aug-10-2018
Abhinit Chawla
10 मिनट
तैयारी का समय
15 मिनट
खाना बनाने का समय
2 लोग
पर्याप्त
निर्देश पढ़ें बाद के लिए सेव करे

Grilled idli cheese sandwich रेसपी के बारे में

Yeh ek bahut hi badiya healthy starter hai

रेसपी टैग

  • स्टार्टर
  • हेल्थी

सामग्री सर्विंग: 2

  1. इडली बनाने के लिए हमें चाहिए
  2. एक कप सूजी
  3. आधा कप दही
  4. थोड़ा सा पानी
  5. एक चौथाई चम्मच नमक
  6. 1 टेबल स्पून इनो
  7. भरावन सामग्री के लिए हमें चाहिए
  8. 3 टेबल स्पून कटा हुआ प्याज
  9. 3 टेबलस्पून कटा हुआ टमाटर
  10. 3 टेबलस्पून उबले हुए स्वीट कॉर्न
  11. 3 टेबलस्पून कटी हुई शिमला मिर्च
  12. 5 टेबलस्पून घर का या बाजार का पनीर
  13. 2 टेबल स्पून कटा हुआ हरा धनिया
  14. एक चौथाई चम्मच नमक
  15. आधा चम्मच काली मिर्च
  16. आधा चम्मच चाट मसाला
  17. 1 हरी मिर्च बारीक कटी हुई
  18. आधा चम्मच राई
  19. दो चम्मच कटा हुआ कड़ी पत्ता
  20. एकअमूल की चीज़ स्लाइस
  21. हरी धनिया की चटनी 2 छोटी चम्मच
  22. 1 टेबल स्पून टोमेटो केचप
  23. 2 टेबल स्पून तेल या बटर

निर्देश

  1. GRILLED IDLI CHEESE SANDWOCH बनाने के लिए हमें चाहिए
  2. सबसे पहले दही और सूजी कोएक बाउल में मिक्स कर लेगें
  3. अब इसमें 1/4 चम्मच नमक मिलाएगें और इसे 10MIN के लिए साइड पर रख देगें
  4. जब तक हम भरावन की तैयारी कर लेगें इसके लिए एक बाउल में सारी सब्जियॉ मक्के के दाने और पनीर मिक्स कर लेेगें
  5. अब इसमेंनमक ,काली मिर्च,और चाट मसाला डाल कर मिक्स कर लेगें
  6. इडली का बैटर तैयार है इसमें ENO डाल कर अच्छे से मिक्स कर लेगें
  7. इडली मोल्ड को GREESE करेगें और बैटर डाल कर 5 MIN के लिए MICROWAVE करेगें
  8. चाकू से CHECK कर लेगें अगर ये नीं चिपकता है तो इडली पककर तैयार है
  9. अब हम इडली पर हरी धनिया चटनी लगाएगें
  10. TOMATO KETCHUP लगाएगें और फैला देगें
  11. तैयार किया भरावन डालेगें
  12. ऊपर से थोडापनीर और डालेगें
  13. अब हम SANDWICHES को GRILL करेगें.इसके लिए हम GRILL MAKER को PREHEATकर लेगें.तेल,राई,और कडी पत्ता डालेगें
  14. अब GRILL MAKER में इडली रख कर चीज स्लाइस रखेगें
  15. IDLI SANDWICH के ऊपर प्लेन दूसरी इडली रख देगें.थोडा सा बटर या तेल लगाएगें ऊपरी भाग पर और GRILL करेगें

रीव्यूज़ (0)  

आप इस रेसिपी को कैसे रेट करेंगे? कृपया अपनी रिव्यू सबमिट करने से पहले एक स्टार रेटिंग डाले।

रिव्यु सबमिट करें

इसी तरह की रेसिपीज़

A password link has been sent to your mail. Please check your mail.
Close
शेयर