होम / वीडियो / फलहारी पनीर मालपुए

254
0
0.0(0)
0

फलहारी पनीर मालपुए

Aug-10-2018
Sangeeta Bhargava .
10 मिनट
तैयारी का समय
12 मिनट
खाना बनाने का समय
4 लोग
पर्याप्त
निर्देश पढ़ें बाद के लिए सेव करे

फलहारी पनीर मालपुए रेसपी के बारे में

यह मालपुए आप व्रत में भी खा सकती है।पनीर सिंघाड़े के आटे के माल पुए बहुत ही स्वादिष्ट बनते है।

रेसपी टैग

  • मिठाई

सामग्री सर्विंग: 4

  1. पनीर 150 ग्राम
  2. सिंघाड़े का आटा 4 चम्माच छोटे
  3. अरारोट 2 चम्मच
  4. पानी जरूरत के मुताबिक
  5. दूध 1/2 लीटर
  6. केसर कुछ धागे
  7. चीनी एक कप
  8. देशी घी 4-5चम्मच
  9. पिस्ता 2 चम्मच

निर्देश

  1. फलहारी पनीर के मालपुए
  2. पनीर मसला हुवा 150 ग्राम सिंघाड़े का आटा 4 चम्मच,अरारोट 2 चम्मच,पिस्ता कटी 2 चम्मच, देशी घी 4 चम्मच,चीनी 1 कप, पानी जरूरत के मुताबिक, केसर के कुछ रेशे।
  3. एक भरी तले के बर्तन में 1/2 दूध गर्म कर
  4. गुबलते दूध में नीबू का रस डाल कर दूध को फाड़ ले
  5. छेने को छलनी में निकालिये और ठंडा पानी डाल कर इसका खट्टापन निकाल दे। और पानी निकलने तक चलनी में रखे।
  6. छेने को मिक्सी में निकले सिंघाड़े का आटा, एवं अरारोट डाल कर मिक्सी में चिकना होने तक पीस ले।
  7. पनीर का मिश्रण प्याले में निकाले अब इसमें अपना मनपसंद खाने का रंग मिलाये (रंग मिलाना ऐच्छिक) है।
  8. एक कढ़ाई में चीनी डालिये और जरूरत के हिसाब से पानी मिलाये और उबाल ले एक तार की चाशनी बनाये।
  9. चाशनी को बीच बीच में चलते रहे।
  10. मालपुए के घोल में जरूर हो तो पानी /दूध 2 चम्मच मिला कर घोल तैयार करे।
  11. गैस पर नॉनस्टिक तवा गर्म करिये। और चम्माच से मालपुए का घोल तवे पर फैलाये।
  12. दोनों साइड घी लगाते हुए सुनहरा होने तक माल पुए सेंक ले।
  13. तैयार माल पुए पर चाशनी लगाये दोनों तरफ से।

रीव्यूज़ (0)  

आप इस रेसिपी को कैसे रेट करेंगे? कृपया अपनी रिव्यू सबमिट करने से पहले एक स्टार रेटिंग डाले।

रिव्यु सबमिट करें

इसी तरह की रेसिपीज़

A password link has been sent to your mail. Please check your mail.
Close
शेयर