होम / वीडियो / Choclaty murmure laddu aur barfi

1455
3
0.0(1)
0

Choclaty murmure laddu aur barfi

Oct-21-2017
Paramita Majumder
10 मिनट
तैयारी का समय
15 मिनट
खाना बनाने का समय
10 लोग
पर्याप्त
निर्देश पढ़ें बाद के लिए सेव करे

रेसपी टैग

  • स्नैक्स
  • मिठाई
  • हेल्थी

सामग्री सर्विंग: 10

  1. मुरमुरे 150 ग्राम
  2. गूढ चूर्ण 1 कप
  3. पिस्ता 1/4 कप
  4. काजू 1/4 कप
  5. घी 3 बडे चम्मच
  6. डार्क चॉकलेट 1/2 कप

निर्देश

  1. सारे सामग्रियों को एकत्र कर ले 150 ग्राम मुरमुरे 1 कप गूढ 1/4 कप काजू 1/4 कप पिस्ता 1/2 कप डार्क चॉकलेट
  2. 3-4 बडे चम्मच घी
  3. एक बडे बरतन मे पानी गरम कर ले , एक छोट काँच के बरतन मे चॉकलेट को लेकर गर्म पानी के अंदर रखदें कुछ देर तक। चम्मच से हिलाकर चॉकलेट को पिघलने दे। गैस बंद कर दे और चॉकलेट को बाजू में रख दे
  4. एक बडे बरतन मे मुरमुरे को ड्राई रोस्ट कर ले , लगातार स्पून से हिलाते हुए। इस मे लगभग 7-8 मिनट्स लग जाएंगे।
  5. 1/2 छोटे चम्मच घी डालकर 1/4 कप काजू और 1/4 कप पिस्ते को भून लें , बाजू में रख दें
  6. बापस ईसी बर्तन मे 2 बडे चम्मच घी डालकर गरम कर ले
  7. अब 1 कप गूढ डाले , कम आँच मे गलने दे। स्पून से बीच बीच में हिलाते रहे
  8. पूरी तरह से गूढ को गलने दे
  9. अब 1/2 कप पानी डाले
  10. फ्राइड काजू और पिस्ता को छोटे काट लें
  11. गूढ का रस अब तैयार है
  12. गले हूए चॉकलेट मिलाएं
  13. कटे हुए काजू और पिस्ता डाले
  14. रोस्टेड मुरमुरे डाल दें
  15. अच्छे से मिलाएं , कम आँच मे
  16. गैस बंद कर दे
  17. एक चौकोन काँच के बर्तन को घी से ग्रीज करलें
  18. आधे मुरमुरे को डालकर चम्मच से अच्छी तरह से दबा दें , 20 मिनट फ्रिज में रख दें , सैट होने के लिए। चाकू से मनपसंद आकार में काट लें
  19. बाकी मुरमुरे का लड्डू बना ले। हथेली को थोड़ा घी लगाकर चिकना कर ले , अब मुरमुरे को लेकर हल्का दबाकर गोल आकार देदे
  20. इस तरह सारे लड्डूओं को तैयार कर ले

रीव्यूज़ (1)  

आप इस रेसिपी को कैसे रेट करेंगे? कृपया अपनी रिव्यू सबमिट करने से पहले एक स्टार रेटिंग डाले।

रिव्यु सबमिट करें
Sharmila Mathur
Oct-23-2017
Sharmila Mathur   Oct-23-2017

Kids must love this recipe...

इसी तरह की रेसिपीज़

A password link has been sent to your mail. Please check your mail.
Close
शेयर