होम / वीडियो / Oriyo icecream

1064
7
0.0(0)
0

Oriyo icecream

Nov-30-2017
Uma Purohit
720 मिनट
तैयारी का समय
5 मिनट
खाना बनाने का समय
4 लोग
पर्याप्त
निर्देश पढ़ें बाद के लिए सेव करे

Oriyo icecream रेसपी के बारे में

बच्चो की पसंद

रेसपी टैग

  • आसान

सामग्री सर्विंग: 4

  1. 2 कप दूध
  2. 5 -6 ओरियो बिस्किट
  3. 1 कप अमूल क्रीम
  4. 2 चम्मच कस्टर्ड पावडर
  5. 3 चम्मच चीनी
  6. गार्निस के लिए
  7. 2 ओरियो बिस्किट
  8. 8-10 जेम्स
  9. 2 चोको स्टिक्स
  10. 1 चम्मच स्प्रिंकल
  11. 3-4 डेरीमिल्क के टुकङे

निर्देश

  1. 2 कप दूध उबाले
  2. 2-3 चम्मच दूध कप मे ठंडा ही निकाल ले
  3. ठंडे दूध मे 2 चम्मच कस्टर्ड मिलाए
  4. अच्छे से मिलाए
  5. उबलते दूध मे कस्टर्ड वाला दूध मिलाए
  6. लगातार चलाते हुए 5 मिनिट उबाले और3 चम्मच चीनी मिला ले और गैस बंद करे
  7. एक बरतन मे 1 कप अमूल क्रीम ले
  8. बीटर से व्हिप करे
  9. 7-8 मिनिट तक व्हिप करे
  10. क्रीम मे दूध कस्टर्ड मिला ले और 1 मिनिट बीटर चलाकर मिक्स करे
  11. डिब्बे मे डाले और ढक्कन बंद कर फ्रिजर मे 2 घंटे रखे
  12. आईसक्रीम जमा ले
  13. 2 घंटे बाद एक बार फिर से बीट करे
  14. एयर टाईट डिब्बे डाले
  15. 5-6 ओरियो बिस्किट के टुकङे करले
  16. आधे टुकङे बङे रखे और आधे बारीक करे
  17. ओरियो बिस्किट आईसक्रीम मे मिला ले
  18. ढक्कन बंद करके 10 घंटे फ्रिजर मे रखे
  19. आईसक्रीम को स्कूपर से बाउल मे बाउल मे निकाले गार्निश करके सर्व करे

रीव्यूज़ (0)  

आप इस रेसिपी को कैसे रेट करेंगे? कृपया अपनी रिव्यू सबमिट करने से पहले एक स्टार रेटिंग डाले।

रिव्यु सबमिट करें
A password link has been sent to your mail. Please check your mail.
Close
शेयर