होम / वीडियो / kesar milk mawa Cake

1546
6
0.0(1)
1

kesar milk mawa Cake

Dec-02-2017
Uma Purohit
20 मिनट
तैयारी का समय
40 मिनट
खाना बनाने का समय
4 लोग
पर्याप्त
निर्देश पढ़ें बाद के लिए सेव करे

kesar milk mawa Cake रेसपी के बारे में

कूकर मे बनाया हूआ केक बहुत ही आसान है और स्वादिस्ट भी

रेसपी टैग

  • आसान

सामग्री सर्विंग: 4

  1. 1-1/2 कप मैदा
  2. 3/4 कप मिल्कमेड
  3. 1/2 कप घी
  4. 1/2 कप +1 कप दूध
  5. 100 ग्राम मावा
  6. 2 चम्मच चीनी
  7. 20-25 धागे केसर
  8. 1/2 चम्मच बेकिंग सोडा
  9. 1/2 चम्मच बेकिंग पावडर

निर्देश

  1. कूकर मे 2 कप नमक डाले
  2. ढक्कन लगाकर 15 मिनिट प्री हिट करे
  3. छलनी मे 1-1/2 कप मैदा, 1/2 चम्मच बेकिंग सोडा,1/2 चम्मच बेकिंग पावडर ले
  4. और छान ले
  5. बाउल मे 1/2 कप घी डाले
  6. 3/4 कप मिल्कमेड डाले
  7. 1/2 कप दूध डाले
  8. मिला ले
  9. 100 ग्राम मावा डाले और अच्छे से मिलाए
  10. थोङा थोङा करके मैदा डाले और अच्छे से मिलाए
  11. बेटर बन के तैयार है
  12. केक टिन को घी से ग्रीस करे
  13. बेटर डाले
  14. ठक ठका कर सेट कर ले
  15. कूकर मे रखकर 35-40 मिनिट पकाले
  16. केक पक गया है चाकू या टूथपिक से चेक करे
  17. केक टिन निकाल कर 10 मिनिट ठंडा करे
  18. 1 कप दूध ले और आधे दूध मे 20-25 धागे केसर मिलाए
  19. आधा दूध 2 चम्मच चीनी डाल के गरम करे
  20. केसर मिला ले
  21. दोनो दूध मिलाकर अच्छे से गरम करे
  22. निकाल कर थोङा ठंडा करे
  23. केक को प्लेट मे निकाले
  24. टूथपिक या लकङी से गोंद ले
  25. केसर वाला दूध चम्मच से केक पर डाल दे
  26. चाकू से काटकर सर्व करे बहुत ही स्पंजी केक तैयार है

रीव्यूज़ (1)  

आप इस रेसिपी को कैसे रेट करेंगे? कृपया अपनी रिव्यू सबमिट करने से पहले एक स्टार रेटिंग डाले।

रिव्यु सबमिट करें
Shelly Sharma
Dec-10-2017
Shelly Sharma   Dec-10-2017

Wahh...Lajawaab.

इसी तरह की रेसिपीज़

A password link has been sent to your mail. Please check your mail.
Close
शेयर