होम / वीडियो / Bangali kurkure

599
2
0.0(1)
0

Bangali kurkure

Feb-06-2018
Paramita Majumder
10 मिनट
तैयारी का समय
15 मिनट
खाना बनाने का समय
10 लोग
पर्याप्त
निर्देश पढ़ें बाद के लिए सेव करे

रेसपी टैग

  • मिठाई

सामग्री सर्विंग: 10

  1. घोल तैयार कर ने के सामग्रियां:
  2. चाबल का आटा 1/2 कप
  3. मैदा 1/2 कप
  4. सूजी 1/2 कप
  5. शक्कर 3-4 छोटे चम्मच
  6. फेनेल सीड 1/2 छोटे चम्मच
  7. बैकिंग पाउडर 1/2 छोटे चम्मच
  8. कदूकस किया गया नारियल 1/2 कप
  9. दूध 2 कप आनुमानिक , हल्का सा गरम
  10. किशमिश 2 छोटे चम्मच
  11. चाशनी बनाने के सामग्रियां :
  12. शक्कर। 1 कप
  13. पानी 1/2 कप
  14. छोटे इलायची 2-3
  15. केशर चुटकी भर

निर्देश

  1. सबसे पहले सारे सामग्रियों को इकठ्ठा करें
  2. एक एक करके सारे सूखे सामग्रियों को एक बडे बरतन मे मिलाएं। पहले चाबल का आटा 1/2 कप और 1/2 कप मैदा मिला लें
  3. 1/2 कप सूजी भी मिला लें
  4. बैकिंग पाउडर 1/2 छोटे चम्मच और 1/2 छोट चम्मचे फेनेल सीड मिल मिला लें
  5. 1/2 कप ताजा़ ग्रेटेड नारियल मिला लें
  6. 3-4 छोटे चम्मच शक्कर मिलालें
  7. 2 कप (आनुमानिक) गुनगुना गरम दूध मिला लें , थोड़ा थोड़ा करके ।
  8. अच्छी तरह से मिक्स कर लें । कोई भी लम्प नहीं रहना चाहिए
  9. आप चाहे तो इस समय किसमिस तथा दूसरे रोस्टेड ड्राई फ्रूट्स डाल सकते हैं । इस मिश्रण को 20 मिनट के लिए बाजु मे रख दें
  10. अब हम सूगर सिराप /चाशनी बनाने जा रहे हैं
  11. एक बर्तन में 1 कप शक्कर और 1/2 कप पानी को मिला लें
  12. बरतन को गैस पर रख कर मध्यम आंच पर कलछी चलाकर पकाएं
  13. 2-3 साबूत ईलायची और चुटकी भर केशर के धागे मिला लें
  14. जब तक शक्कर अच्छी तरह से पिघल न जाए तब तक पकाएं , कलछी चलाते हुए
  15. इस तरह से एक तार आने तक चाशनी को पकाए
  16. एक छोटे कढाई मे 1 1/2 कप तेल मध्यम आंच पर 4-5 मिनट तक गरम कर लें
  17. तेल गरम होने के बाद एक स्पून घोल कढाई मे डाल दें
  18. एक बाजू सुनहरे होने के बाद पलट दें , मध्यम आंच पर तलें । दूसरे बाजू भी सुनहरा होने तक तलें
  19. निकाल कर गरम चाशनी में डाल दें , 5-7 मिनट रखने के बाद निकाल कर पढोसे

रीव्यूज़ (1)  

आप इस रेसिपी को कैसे रेट करेंगे? कृपया अपनी रिव्यू सबमिट करने से पहले एक स्टार रेटिंग डाले।

रिव्यु सबमिट करें
Ruchi Gaur
Feb-14-2018
Ruchi Gaur   Feb-14-2018

Yummilicious!!!

इसी तरह की रेसिपीज़

A password link has been sent to your mail. Please check your mail.
Close
शेयर