होम / वीडियो / Sev tamatr ki sabji

1189
3
0.0(1)
0

Sev tamatr ki sabji

Mar-07-2018
Sangeeta Bhargava .
15 मिनट
तैयारी का समय
15 मिनट
खाना बनाने का समय
4 लोग
पर्याप्त
निर्देश पढ़ें बाद के लिए सेव करे

रेसपी टैग

  • मुख्य डिश

सामग्री सर्विंग: 4

  1. मोटे सेव (सब्जी वाले) १ १/२ बाउल
  2. टमाटर बारीक कटी 3
  3. प्याज 1 बारीक कटी
  4. हरि मिर्च कटी 1
  5. लहसुन 3 कली कटी
  6. नमक स्वदनुसार
  7. लाल मिर्च पाउडर 1 चमच्च
  8. मटर दाने 1/2कप
  9. धनिया पाउडर 2 चम्मच
  10. तेल 1 बढ़ा चम्मचा
  11. पानी 1 ग्लास

निर्देश

  1. कढाई मैं 1 चम्मचा तेल डाल कर गरम करिये। हींग जीरा डालकर चटकाए ओर 1 कटी प्याज लहसुन की 2 कली के कटी 1 हरी मिर्च कटी डालिये और भूने
  2. प्याज के सुनहरी होने पर 1/कप मटर के दाने डाल दीजिए
  3. 1 चम्मच नमक या फिर स्वदनुसार नमक मिलाएं और इसे ढक कर मध्यम आंच पर मटर गलने तक पकाएं।
  4. अब इसमें 1/2चम्मच हल्दी 1 चम्मच लाल मिर्च 2 चम्मच धनिया पाउडर मिलाये
  5. अब 3 बारीक कटे टमाटर डालिये ओर ढक कर।(टमाटर बाद मैं इसीलिए डाले है जिससे मटर गल जाए पहले टमाटर डालने से मटर देर से पकेगी।) टमाटर को अच्छे से पकाये। 5 मिनट तक
  6. टमाटर के गल जाने पर इसमे 1 ग्लास पानी डालिये और ढक दे उबाल आने तक लगभग 5 मिनट।
  7. उबाल आने पर 1 1/2 बाउल मोटे सेव को डालिये और 2 मिनट ढक कर पकाये
  8. उबाल आने पर गैस बंद करिये आपकी सेवा टमाटर डब्जी तैयार है इसे कटे हरे धनिये से सजाएं
  9. तैयार सब्जी को चपाती /परांठो के साथ सर्वे कर

रीव्यूज़ (1)  

आप इस रेसिपी को कैसे रेट करेंगे? कृपया अपनी रिव्यू सबमिट करने से पहले एक स्टार रेटिंग डाले।

रिव्यु सबमिट करें
Shelly Sharma
Mar-08-2018
Shelly Sharma   Mar-08-2018

Mai ise zarur try karungi.

इसी तरह की रेसिपीज़

A password link has been sent to your mail. Please check your mail.
Close
शेयर