होम / वीडियो / Popcorn Paneer Parantha

585
3
0.0(1)
0

Popcorn Paneer Parantha

Mar-08-2018
Poonam Kothari
10 मिनट
तैयारी का समय
10 मिनट
खाना बनाने का समय
2 लोग
पर्याप्त
निर्देश पढ़ें बाद के लिए सेव करे

Popcorn Paneer Parantha रेसपी के बारे में

हम भारतीय बहुत तरह के पराठे खाते है पर ये एक अलग तरह का पराठा है पॉपकॉर्न के पराठे इसे मैने पॉपकॉर्न को पीसकर पोव्डेर बनाया और उसमे दूसरे मसाले डाले ये गेहूँ के आटे से बनाये गये है दोस्तो जरूर ट्राय करे और मुझे बताये आपको कैसे लगे

रेसपी टैग

  • आसान
  • बेसिक रेसिपी
  • स्नैक्स
  • नाश्ता और ब्रंच
  • साइड डिश
  • हेल्थी

सामग्री सर्विंग: 2

  1. Act ll बटर पॉपकॉर्न 2कप
  2. गेहूँ का आता 2कप
  3. पनीर कसा हुआ 1/4 कप
  4. आटा घुँध्ने के लिये पानी
  5. नमक स्वाद अनुसार
  6. 2हरी मिर्च बारीक कटी हुयी
  7. 1/4 छोटा चम्मच काली मिर्च पोव्डेर
  8. 1/2चम्मच लाल मिर्च पोव्डेर
  9. आम्चूर पोव्डेर 1/2 चम्मच
  10. बारीक कटा धनिया 1/4कप
  11. घी पराठे तल्ने के लिये

निर्देश

  1. पैकेट पर दी गई जानकारी के अनुसार कॉर्न पॉप करें, तैयार पॉपकॉर्न निकालकर अलग रख लें
  2. 2 कप गेहूँ का आटा लें, स्वादानुसार नमक डालें
  3. थोड़ा पानी डालकर नरम आटा गूंथ लें
  4. ढक कर 10 मिनिट अलग रखें
  5. 2 कप तैयार पॉपकॉर्न मिक्सर जार में पीस लें
  6. 2 कप पॉपकॉर्न पाउडर, 1/4 कप कसा हुआ पनीर मिला लें
  7. 1/4 चम्मच काली मिर्च, 1/2 चम्मच अमचूर और लाल मिर्च पाउडर मिला लें
  8. 2 बारीक कटे हरी मिर्च, 1/4 कप हर धनिया डालें, सारी सामग्री अच्छी तरह मिला लें
  9. स्वादानुसार नमक डालकर मिलाएं
  10. आटे के छोटे गोले लें
  11. थोड़ा बेल लें
  12. थोड़ा पॉपकॉर्न मिश्रण बीच में रखकर किनारों से मोड़ लें
  13. दोबारा बेल लें
  14. गरम तवे पर सेंकें
  15. 1 मिनट बाद बाद पलट लें
  16. पराठे पर घी लगाकर दोनों तरफ से सेंक लें
  17. सुनहरा होने पर आंच से उतार लें
  18. पॉपकॉर्न पनीर पराठा हरी चटनी, सॉस और दही के साथ गरमा गरम परोसें

रीव्यूज़ (1)  

आप इस रेसिपी को कैसे रेट करेंगे? कृपया अपनी रिव्यू सबमिट करने से पहले एक स्टार रेटिंग डाले।

रिव्यु सबमिट करें
Shelly Sharma
Mar-08-2018
Shelly Sharma   Mar-08-2018

Bahut hi lajawaab.

इसी तरह की रेसिपीज़

A password link has been sent to your mail. Please check your mail.
Close
शेयर