होम / रेसपीज़ / प्रेशर कुकर में लिट्टी

Photo of Prasher kukar men litti by Shashi Keshri at BetterButter
1706
1
0.0(0)
0

प्रेशर कुकर में लिट्टी

Jul-04-2018
Shashi Keshri
10 मिनट
तैयारी का समय
60 मिनट
खाना बनाने का समय
3 लोग
पर्याप्त
निर्देश पढ़ें बाद के लिए सेव करे

प्रेशर कुकर में लिट्टी रेसपी के बारे में

आज मैने प्रेशर कुकर में लिट्टी बनाया है , जो कि आटा मे सत्तू भर बनाया जाता है

रेसपी टैग

  • वेज
  • आसान
  • अन्य
  • बिहार
  • प्रेशर कुक
  • ग्रिल्लिंग
  • मुख्य डिश
  • हाई फाइबर

सामग्री सर्विंग: 3

  1. गुना आटा-250 ग्राम
  2. सत्तू 100 ग्राम
  3. हरा मिर्च-2
  4. प्याज-2छोटा
  5. लहसुन-3-4कली
  6. अदरक-थोडी सी
  7. नमक-स्वादानुसार
  8. सरसो तेल-1 चम्मच
  9. अमचूर-1 चम्मच
  10. अजवाइन,कलौजी-1/2 चम्मच

निर्देश

  1. प्याज लहसुन को छीलकर अदरक को छीलकर बारीक कांट लें,और धोकर सत्तू में मिला दें ,नमक, अमचूर अजवाइन , कलौंजी सरसों तेल एक चम्मच डाले और अच्छी तरह से मिला लें और जरा सा पानी छिड़क कर सान ले
  2. आटा को मल कर लोई काटे उसे चिकना करें और बीच में गढ्ढ़ा कर सत्तू भरावन भर कर गोल बना लें सभी
  3. प्रेशर कुकर को गर्म करे उसका सीटी निकाल दें , गढ़ी हुई लिट्टी को कुकर में डाल दें और ढककन लगा दे
  4. आंच मध्यम रखें और बीच-बीच में ढक्कन खोल कर पलट ले
  5. इसमें वैसा ही सोंधा टेस्ट आएगा जैसा आंच पे सेट कर बनाते है

रीव्यूज़ (0)  

आप इस रेसिपी को कैसे रेट करेंगे? कृपया अपनी रिव्यू सबमिट करने से पहले एक स्टार रेटिंग डाले।

रिव्यु सबमिट करें

इसी तरह की रेसिपीज़

A password link has been sent to your mail. Please check your mail.
Close
शेयर