होम / रेसपीज़ / आमला बीट जेम

Photo of Aamla beet jam by Meenu Ahluwalia at BetterButter
533
1
0.0(0)
0

आमला बीट जेम

Dec-23-2018
Meenu Ahluwalia
12 मिनट
तैयारी का समय
25 मिनट
खाना बनाने का समय
10 लोग
पर्याप्त
निर्देश पढ़ें बाद के लिए सेव करे

आमला बीट जेम रेसपी के बारे में

इस जेम मे कोई कलर भी इस्तेमाल नहीं किया गया है, औऱ आप सब जानते है बच्चों को आंवला खिलाना बहुत ही मुश्किल काम है इस प्रकार जेम बनाकर आप बच्चों को बहुत ही आसानी से आंवला खिला पाएंगे इस विधि से आप जैम बनाइए और स्वादिष्ट आंवला जैम बच्चों को खिलाइए

रेसपी टैग

  • बिना अंडे का
  • आसान
  • बच्चों के लिए रेसिपीज़
  • उत्तर प्रदेश
  • हेल्थी

सामग्री सर्विंग: 10

  1. 250 ग्राम आमला
  2. 2 सेब
  3. एक बड़ा पीस बीटरूट
  4. 300 ग्राम चीनी
  5. एक नींबू का रस

निर्देश

  1. अवलों को अच्छे से धोकर कुकर में डालें और थोड़ा सा पानी डालकर 2-3 सिटी लगा कर उबालें
  2. बीटरूट को धोकर छील ले और छोटे-छोटे पीस में काटकर मिक्सर जार में डालकर पेस्ट बनाएं अगर आवश्यकता हो तो थोड़ा पानी डाल ले
  3. सेब को भी धोकर छिल ले और काट कर बीटरूट के पेस्ट के साथ ही पीस लें
  4. आंवले के बीज अलग कर ले
  5. आंवले को भी बीटरूट सेब के साथ ही डालकर पीस लें
  6. अप पेस्ट को एक पैन में डाल कर गैस पर रखें
  7. उसमें चीनी डालकर पकाएं
  8. धीमी आंच पर चलाते हुए पकाएं
  9. अब एक प्लेट में डालकर टेस्ट कर ले अगर पानी अलग हो रहा है तो और पका लें
  10. जेम को इतना पकाना है कि उसमें पानी बिल्कुल भी ना रहे और अब उसमें नींबू का रस डालें और अच्छे से मिला लें
  11. अब जेम तैयार है गैस ऑफ करें और ठंडा होने पर किसी साफ बोतल में भरकर रखें
  12. अगर जेम को आप अच्छे से पकाएं गे तो वह सालभर भी खराब नहीं होगा

रीव्यूज़ (0)  

आप इस रेसिपी को कैसे रेट करेंगे? कृपया अपनी रिव्यू सबमिट करने से पहले एक स्टार रेटिंग डाले।

रिव्यु सबमिट करें

इसी तरह की रेसिपीज़

A password link has been sent to your mail. Please check your mail.
Close
शेयर