होम / रेसपीज़ / रवा शीरा

Photo of Rava shira by Pratima Pradeep at BetterButter
741
1
0.0(0)
0

रवा शीरा

Jan-05-2019
Pratima Pradeep
5 मिनट
तैयारी का समय
15 मिनट
खाना बनाने का समय
6 लोग
पर्याप्त
निर्देश पढ़ें बाद के लिए सेव करे

रवा शीरा रेसपी के बारे में

ये एक तरह का हलवा है जो कि बहुत कम समय मे बनता है मैने इस शीरा को कुछ अलग तरह से बनाया है.जो कि खिने मे भु बहुत स्वादिष्ट है और देखने मे भी.

रेसपी टैग

  • वेज
  • सामान्य
  • रोज़ के लिए
  • भारतीय
  • भूनना
  • मिठाई

सामग्री सर्विंग: 6

  1. 1 कप रवा
  2. 1/2कप घी
  3. 1 बडा़ चम्मच बादाम पेस्ट
  4. 3/4कप चीनी
  5. 2 कप दूध
  6. 4 लौंग
  7. 1/2इंच दालचीनी का टुकड़ा
  8. 1 बडा़ चम्मच पिस्ता बारिक कटा
  9. कुछ काजू सजाने के लिये

निर्देश

  1. सबसे पहले दूध मे बादाम का पेस्ट ,लौंग और दालचीनी डालकर उबाल लें
  2. उबले दूध को ढंककर एकतरफ रख दें
  3. कढाई मे घी गरम करें
  4. रवा डालकर एक मिनट भूनें
  5. रवा को बस इतना भूनें कि उसका कलर न बदले सिर्फ कच्चापन निकल जाये
  6. दूध से दालचीनी और लौंग निकाल कर अलग कर दें
  7. अब सारा दूध धीरे धीरे करके रवा मे डालकर मिलायें
  8. जब मिश्रण थोडा सूखने लगे चीनी डालकर मिलाये
  9. मध्यम आंच पर लगातार चलाते हुये मिलायें
  10. जब मिश्रण अच्छी तरह सूख जाये गैस बंद कर दें
  11. थोडा शीरा बचाकर बाकी किसी चौकोर डब्बे मे डालकर प्लेट पर पलट दें
  12. शीरा के ऊपर चम्मच से डिजाइन बनायें
  13. बचे शीरा से छोटा छोटा गुलाब का फूल बनाकर लगायें
  14. कटे पिस्ते और काजू से गार्निश करके खाये खिलायें.

रीव्यूज़ (0)  

आप इस रेसिपी को कैसे रेट करेंगे? कृपया अपनी रिव्यू सबमिट करने से पहले एक स्टार रेटिंग डाले।

रिव्यु सबमिट करें

इसी तरह की रेसिपीज़

A password link has been sent to your mail. Please check your mail.
Close
शेयर