होम / रेसपीज़ / चना दाल उपमा

Photo of Chana dal upma by Smt Veena Saraf at BetterButter
3573
3
0.0(0)
0

चना दाल उपमा

May-16-2018
Smt Veena Saraf
0 मिनट
तैयारी का समय
20 मिनट
खाना बनाने का समय
1 लोग
पर्याप्त
निर्देश पढ़ें बाद के लिए सेव करे

चना दाल उपमा रेसपी के बारे में

बनाने में आसान और पोैष्टिक नाश्ता है

रेसपी टैग

  • वेज
  • आसान
  • रोज़ के लिए
  • मध्य प्रदेश
  • सौटे
  • नाश्ता और ब्रंच
  • हेल्थी

सामग्री सर्विंग: 1

  1. 2 कटोरी चना दाल
  2. 1/2 कटोरी नारियल बूरा
  3. 8_10 हरी मिर्च
  4. थोड़े से मीठे नीम के पत्ते
  5. 1 चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  6. 1/2 चम्मच हल्दी पाउडर
  7. 1 चम्मच जीरा
  8. 1 चम्मच सौंफ
  9. 1/4 कटोरी तेल
  10. नमक स्वादानुसार

निर्देश

  1. 8_10 घंटे के लिए पानी में चना दाल भिगोकर रखें ,गलने पर मिक्सी में दरदरा पीस लें
  2. हरी मिर्च बारीक काटकर रखें मीठे नीम के पत्ते धोकर रखें
  3. कड़ाही में तेल गर्म करें , कटी हुई हरी मिर्च और मीठे नीम का तड़का लगाये सिकने के बाद लाल मिर्च पाउडर , हल्दी पाउडर डाले फिर पिसी चना दाल डालकर लगातार हिलाये
  4. दाल सूखने पर कटा हुआ हरा धनिया नमक स्वादानुसार डालकर अच्छी तरह से मिलाये , 4_5 हरी मिर्च तल लें
  5. प्लेट में गार्निश करें तब नारियल बूरा उपर से डाले और तली हुई हरी मिर्च उपर से रखें
  6. हरी मिर्च साथ में खाने में टेस्टी लगती है

रीव्यूज़ (0)  

आप इस रेसिपी को कैसे रेट करेंगे? कृपया अपनी रिव्यू सबमिट करने से पहले एक स्टार रेटिंग डाले।

रिव्यु सबमिट करें

इसी तरह की रेसिपीज़

A password link has been sent to your mail. Please check your mail.
Close
शेयर