होम / रेसपीज़ / आम मेवे का खट्टा मीठा अचार

Photo of Aam meve ka khatta mitha aachar by Tiwari Mohini at BetterButter
1688
5
0.0(0)
0

आम मेवे का खट्टा मीठा अचार

May-24-2018
Tiwari Mohini
30 मिनट
तैयारी का समय
5 मिनट
खाना बनाने का समय
10 लोग
पर्याप्त
निर्देश पढ़ें बाद के लिए सेव करे

आम मेवे का खट्टा मीठा अचार रेसपी के बारे में

कैरी और मेवे का चटपटा अचार

रेसपी टैग

  • अचार डालना
  • वेज
  • सामान्य
  • अन्य
  • उत्तर प्रदेश
  • मसाला या चटनी
  • हेल्थी

सामग्री सर्विंग: 10

  1. कच्चे आम ५०० ग्राम
  2. पंचपोरन मसाला ⅓ कटोरी(धनिया,मेथी दाना,कलौंजी,सौंफ)
  3. ते़ल १ कटोरी
  4. हींग ½ चम्मच
  5. गुड़ ½ कटोरी घिसा हुअा
  6. नमक ½ कप
  7. हल्दी पाउडर १½चम्मच
  8. लाल मिर्च पाउडर १चम्मच
  9. कटे मेवे 1 कटोरी(गरी,छुआरा,काजू,बादाम,चिरौंजी,मुनक्का)

निर्देश

  1. आम को धुलकर पानी सुखाकर छोटे२ टुकडो मे काट ले!
  2. एक थाली मे टुकडो को रखकर नमक, हल्दी और हींग लगाकर ढककर धूप मे रख दे
  3. पूरे दिन की धूप के बाद आम के टुकडो मे पानी निकलेगा!
  4. पानी से निकालकर किसी साफ कपडे या थाली मे फैलाकर रखे पानी फेके नहीं!
  5. दुसरे दिन ३-४ घंटे के लिए इनको धूप मे डालें
  6. ५चम्मच धनिया,¼चम्मच कलौंजी,¼ चम्मच मेथी दाना,२ चम्मच सौंफ को भून लें
  7. ठंडा करके पीस ले और इस मसाले को आम के टुकडो मे मिलाएं
  8. नमक , मिर्च और जो पानी निकाल कर रखा है उसे भी डालकर मिलाएं
  9. गुड़ और मेवे डालकर चलाये अच्छे से मिलाएं
  10. तेल थोडा ही डाले १ हफ्ते धूप दिखाने के बाद तेल डाले

रीव्यूज़ (0)  

आप इस रेसिपी को कैसे रेट करेंगे? कृपया अपनी रिव्यू सबमिट करने से पहले एक स्टार रेटिंग डाले।

रिव्यु सबमिट करें

इसी तरह की रेसिपीज़

A password link has been sent to your mail. Please check your mail.
Close
शेयर