होम / वीडियो / दिवाली स्पेशल चॉकलेट दिया और बाती

1221
0
0.0(0)
0

दिवाली स्पेशल चॉकलेट दिया और बाती

Oct-24-2018
Abhinit Chawla
5 मिनट
तैयारी का समय
10 मिनट
खाना बनाने का समय
4 लोग
पर्याप्त
निर्देश पढ़ें बाद के लिए सेव करे

दिवाली स्पेशल चॉकलेट दिया और बाती रेसपी के बारे में

चॉकलेट दीया बाती बनाना बहुत ही आसान है मेहमान भी खुश होंगे और बच्चे भी खुश होकर खाएंगे

रेसपी टैग

  • आसान
  • बेसिक रेसिपी
  • स्नैक्स
  • मिठाई
  • नाश्ता और ब्रंच
  • साइड डिश

सामग्री सर्विंग: 4

  1. 1 कप मिल्क पाउडर
  2. 200 ग्राम मिल्क मेड
  3. दो चुटकी इलायची पाउडर
  4. एक बड़ा चम्मच देसी घी
  5. दो चम्मच कोको पाउडर
  6. 8 बदाम गिरी

निर्देश

  1. एक माइक्रोवेव सेफ बाउल में 1 कप मिल्क पाउडर, 1/4 चम्मच इलायची पाउडर डालें
  2. 1 चम्मच घी, 200 ग्राम कंडेंस्ड मिल्क डालें
  3. अच्छी तरह मिलाएं
  4. 3 चम्मच तैयार मिश्रण बत्ती बनाने केलिए निकाल कर अलग रख दें
  5. बाकी बचे मिश्रण में 2 चम्मच कोको पाउडर डालकर मिला लें
  6. 3 मिनट केलिए माइक्रोवेव हाई पर रखें, हर 1 मिनट बाद मिश्रण को एक बार चला लें
  7. अब मिश्रण को थोड़ा ठंडा होने दें, घी से चिकने किए हाथों से मसल लें
  8. छोटे-छोटे गोले बना लें
  9. इस तरह पेड़े बनाकर दिए का आकार दें
  10. सारे दिए तैयार कर कर 5 मिनट केलिए फ्रिज में रख दें
  11. अलग निकाले सफेद मिश्रण को 1 मिनट के लिए माइक्रोवेव करें, ठंडा होने पर दिए की बत्तियां बना लें
  12. तैयार बतियां दियों में रखें
  13. बादाम लगा कर दियों की लौ बना लें, तैयार है दिवाली स्पेशल चॉकलेट दीया बाती, ठंडा ठंडा सर्व करें

रीव्यूज़ (0)  

आप इस रेसिपी को कैसे रेट करेंगे? कृपया अपनी रिव्यू सबमिट करने से पहले एक स्टार रेटिंग डाले।

रिव्यु सबमिट करें

इसी तरह की रेसिपीज़

A password link has been sent to your mail. Please check your mail.
Close
शेयर