1349
4
0.0(1)
0

Raj Kachori

Mar-16-2018
Abhilasha Gupta
60 मिनट
तैयारी का समय
20 मिनट
खाना बनाने का समय
6 लोग
पर्याप्त
निर्देश पढ़ें बाद के लिए सेव करे

रेसपी टैग

  • आसान
  • बेसिक रेसिपी
  • स्नैक्स
  • नाश्ता और ब्रंच
  • साइड डिश
  • स्टार्टर

सामग्री सर्विंग: 6

  1. 1 कप मैदा
  2. 1/2 कप सूजी
  3. 1 चम्मच ऑइल
  4. नमक स्वादानुसार
  5. भुजिया सेव 1 कप
  6. अनार के दाने 1 कप
  7. ताज़ा हरा धनिया 1 कप
  8. भुना हुआ जीरा पाउडर
  9. 1 कप मीठा दही
  10. हरी चटनी स्वादानुसार
  11. इमली की चटनी स्वादानुसार
  12. 1/4 चम्मच बेकिंग सोडा
  13. तलने के लिए ऑइल
  14. कटा हुआ प्याज़
  15. उबले हुए छोले 1 कप
  16. उबले हुए आलू 2

निर्देश

  1. 1 कप मैदा, 1/2 कप सूजी, 1 चम्मच तेल डालें
  2. स्वादानुसार नामक, 1/4 चम्मच बेकिंग सोडा डालकर मिला लें
  3. थोड़ा पानी डालकर कड़क आटा गूंथें
  4. ढक कर 1/2 घंटे के लिए अलग रख दें
  5. आटे को चिकना करें और छोटी छोटी लोई बनाएं
  6. दोबारा ढक कर 10 मिनट के लिए अलग रख लें
  7. पूरियाँ बेल लें
  8. गरम तेल में डालें, फुला कर तलें
  9. धीमीं आंच पर पलट कर 3-4 मिनट सुनहरा होने तक तल लें
  10. 1 धंटे तक ठण्डा होने रख दें
  11. राज कचोरी भरने के लिए तैयार हैं
  12. बीच के पतले हिस्से में एक छेद करें, 2 चम्मच उबले हुए छोले, 2 चम्मच उबले हुए आलू डालें
  13. 1 चम्मच कटा प्याज़, 2 दही में डूबी हुई मूंग दाल की पकोड़ी डालें
  14. 2 चम्मच हरी चटनी, 2 चम्मच इमली की चटनी डालें
  15. 2 बड़े चम्मच फेंटा हुआ मीठा दही, 2 चम्मच अनार के दाने डालें
  16. 1/2 चम्मच सभी मसाले - चाट मसाला, लाल मिर्च पाउडर, भुना जीरा पाउडर डालें
  17. ऊपर से बारीक सेव, 2 चम्मच कटा हरा धनिया डालें
  18. लीजिए राज कचोरी तैयार हैं, तुरंत सर्व करें

रीव्यूज़ (1)  

आप इस रेसिपी को कैसे रेट करेंगे? कृपया अपनी रिव्यू सबमिट करने से पहले एक स्टार रेटिंग डाले।

रिव्यु सबमिट करें
Seema Sharma
Mar-19-2018
Seema Sharma   Mar-19-2018

Mai ise zarur try karungi.

इसी तरह की रेसिपीज़

A password link has been sent to your mail. Please check your mail.
Close
शेयर