होम / रेसपीज़ / Rosted besan parantha

Photo of Rosted besan parantha by Meenu kawaljit Luthra at BetterButter
357
9
0.0(3)
0

Rosted besan parantha

Oct-03-2017
Meenu kawaljit Luthra
8 मिनट
तैयारी का समय
3 मिनट
खाना बनाने का समय
6 लोग
पर्याप्त
निर्देश पढ़ें बाद के लिए सेव करे

रेसपी टैग

  • वेज
  • आसान
  • रोज़ के लिए
  • पंजाबी
  • पैन फ्राई
  • नाश्ता और ब्रंच
  • हेल्थी

सामग्री सर्विंग: 6

  1. 1 कप आटा
  2. 1 कप बेसन
  3. 1 बड़ा प्याज़ बारीक कटा हुआ
  4. 1 इंच अदरक कदूकस किया हुआ
  5. 2 बड़े चमच हारा धनिया बारीक कटा हुआ।
  6. 2 हारी मिर्चें बारीक कटी हुई
  7. नमक स्वाद अनुसार
  8. पिसी लाल मिर्च स्वाद अनुसार
  9. 1/2 tsp अनारदाना पाउडर
  10. 1/2 tsp अमचूर पाउडर
  11. 1/2 tsp हल्दी पॉवडर
  12. 1 tbsp सूखा धनिया पिसा हुआ
  13. अजवाइन चुटकी भर
  14. सोंफ पिसा हुआ चुटकी भर
  15. कुकिंग तेल
  16. पानी आटा लगाने के लिए

निर्देश

  1. एक कढ़ाई में बेसन ले और उससे भून लें
  2. भुनने पर ये ऐसा दिखेगा
  3. एक बर्तन में आटा लें और उसमें बेसन मिला लें
  4. अब इसमें कटा हुआ प्याज़, हरी मिर्च, कदूकस की हुई अदरक और हरा धनिया डाल ले
  5. अब सूखे मसाले डाल दें
  6. अब इन सब में 1 tbsn तेल डाल कर मिला लें
  7. ज़रूरत के मुताबिक पानी डाल कर , मुलायम आटा गूंध लें
  8. अब आटे की एक सामान्य लोई बनाएं।
  9. बेलन से बेल लें और इस पर घी लगा दें
  10. अब इससे गोल गोल घूम लें
  11. फिर एक बार घूमा कर लोई बना लें
  12. सूखे आटे से लिपटा कर फिर से बेल लें
  13. ऐसे
  14. ये तस्वीर में दिखाई गई जितनी मोटी हो
  15. अब तवा जो कि पहले से ही गरम किया हुआ है, उसपर थोड़ा घी लगा कर ये परांठा सिकने के लिए तवे पर डाल दें
  16. अपने अनुभव के मुताबिक परांठा को पलटते रहें
  17. एक बार फिर पलट कर परांठा पर घी लगाए
  18. दूसरी तरफ से भी ऐसे ही घी लगा कर सुनहरी रंग या कुरकुरा होने तक सेकें।
  19. आप का भुने हुए बेसन का परांठा परोसने के लिए तैयार है।। आप इससे अचार और मलाई के साथ खा सकते है। इसका स्वाद बहुत ही बढ़िया होता है।

रीव्यूज़ (3)  

आप इस रेसिपी को कैसे रेट करेंगे? कृपया अपनी रिव्यू सबमिट करने से पहले एक स्टार रेटिंग डाले।

रिव्यु सबमिट करें
Hema Mallik
Oct-06-2017
Hema Mallik   Oct-06-2017

Thanks for sharing this.

Jaismeen Kaur
Oct-04-2017
Jaismeen Kaur   Oct-04-2017

Nice recipe. Mai jroor try krungi

इसी तरह की रेसिपीज़

A password link has been sent to your mail. Please check your mail.
Close
शेयर