Photo of Dam aalu by Jyoti Agrawal at BetterButter
1048
3
0.0(1)
0

Dam aalu

Dec-08-2017
Jyoti Agrawal
0 मिनट
तैयारी का समय
30 मिनट
खाना बनाने का समय
4 लोग
पर्याप्त
निर्देश पढ़ें बाद के लिए सेव करे

रेसपी टैग

  • वेज
  • आसान
  • साथ में परोसने के लिये
  • हेल्थी

सामग्री सर्विंग: 4

  1. छोटे आलू - 400 ग्राम या 12- 14
  2. अदरक - एक इंच लम्बा टुकड़ा
  3. नमक - स्वादानुसार
  4. हरा धनियाँ - एक टेबल स्पून(बारीक कतरा हुआ)
  5. एक चोथाई छोटी चम्मच से कम गरम मसाला- एक चोथाई छोटी चम्मच से कम(थोड़ा सा)
  6. टमाटर- 3 -4 मीडियम साइज
  7. हरी मिर्च- 2
  8. रिफाइन्ड तेल- 2 टेबल स्पून आलू तलने के लिये
  9. जीरा - आधा छोटी चम्मच
  10. हल्दी पाउडर - आधा छोटी चम्मच
  11. धनियाँ पाउडर - एक छोटी चम्मच
  12. क्रीम या मलाई- 50 ग्राम (1/4 कप)
  13. काजू - 25- 30 काजू
  14. ताजा दही - 50 ग्राम (1/4 कप)
  15. यदिआप चाहें तो मिर्च पाउडर

निर्देश

  1. आलू को आधा छोटी चम्मच नमक डालकर उबाल लीजिये, ठंडा कीजिये और छील लीजिये , साबूत आलू में कांटे की सहायता से छेद कर लीजिये. 
  2. कढ़ाई में तेल डालिये और आलू को हल्का ब्राउन होने तक तल लीजिये. तले हुये आलू को प्लेट में निकाल लीजिये. (आप चाहें तो आलू को छीलकर गोद लें और तेल लगाकर माइक्रोवेव में भी भून सकती है). 
  3. मिक्सी में टमाटर, हरी मिर्च, अदरक और(काजू को आधा घंटे पहले पानी में डाल कर भिगो लीजिये) काजू बारीक पीस लीजिये. कड़ाई में तेल डाल कर गरम कीजिये सबसे पहले जीरा डालिये इसके बाद हल्दी पाउडर, धनियाँ पाउडर और अब डालिये टमाटर काजू का पेस्ट और क्रीम , मसाले को चम्मच से चला चला कर भुनिये. मसाले में लाल मिर्च और नमक डालकर मिला दीजिये. 
  4. जब मसाले से तेल अलग होता हुआ दिखाई देने लगे तब इसमे मथा हुआ दही डाल दीजिये और उबाल आने तक चलाते रहिये, तरी को आप जितना पतला या गाढ़ा रखना चाहते हैं उसके अनुसार पानी डाल दीजिये और उबाल आने तक चमचे से चलाते हुये पकाइये. गरम मसाला डालकर मिला दीजिये. ग्रेवी में आलू डाल दीजिये और 2 मिनिट तक ढककर पकने दीजिये, ताकि आलू के अन्दर सारे मसाले मिक्स हो जाएं , अब गैस बन्द कर दीजिये. आधी मात्रा हरे धनिये की डाल दीजिये. दम आलू तैयार हैं. 

रीव्यूज़ (1)  

आप इस रेसिपी को कैसे रेट करेंगे? कृपया अपनी रिव्यू सबमिट करने से पहले एक स्टार रेटिंग डाले।

रिव्यु सबमिट करें
Ruchi Gaur
Dec-11-2017
Ruchi Gaur   Dec-11-2017

Bahut hi lajawaab.

इसी तरह की रेसिपीज़

A password link has been sent to your mail. Please check your mail.
Close
शेयर