Search

Home / Top Cooking Recipes in Hindi / बारिश के मौसम को मज़ेदार बनाइए संजीव कपूर की कैप्युचीनो कॉफी के साथ

Cappuccino Feature

बारिश के मौसम को मज़ेदार बनाइए संजीव कपूर की कैप्युचीनो कॉफी के साथ

Himanshu Pareek | जुलाई 23, 2021

बारिश के इस मौसम में घर बैठे अगर गर्मा-गरम कॉफी पीने को मिल जाए तो बात ही कुछ और होगी। मशहूर शेफ संजीव कपूर भी अपने फैंस की आवश्यकता को अच्छी तरह समझते हैं इसलिए हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें वह घर पर बहुत ही आसानी से रेस्टोरेंट जैसी कैपेचीनो कॉफी बनाते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए संजीव कपूर ने लिखा कि घर पर ट्राई कीजिए यह मशहूर कैप्युचीनो कॉफी और आनंद उठाइए बारिश के मौसम का। तो आपके मॉनसून के मौसम को बेहतर बनाने के लिए आइए जानते हैं कैसे तैयार होती है संजीव कपूर की कैप्युचीनो कॉफी

संजीव कपूर की कैप्युचीनो कॉफी

संजीव कपूर की कैप्युचीनो कॉफी को आप घर पर आसानी से मिलने वाले इंग्रेडिएंट्स से बना सकते हैं। आइए जानते हैं कैप्युचीनो कॉफी बनाने के लिए हमें किन-किन चीजों की आवश्यकता होती है-:

कैप्युचीनो कॉफी बनाने के लिए आवश्यक सामग्री

संजीव कपूर की कैप्युचीनो कॉफी रेसिपी तैयार करने के लिए आपको निम्न चीजों की आवश्यकता होगी-: 

  • तीन चौथाई कप दूध
  • 2 बड़े चम्म्च फ्रेश क्रीम
  • ढाई चम्मच कॉफी पाउडर
  • 1 बड़े चम्म्च कैस्टर शुगर
  • दो बड़े चम्मच गर्म पानी

संजीव कपूर की कैप्युचीनो कॉफी बनाने की विधि

उपरोक्त सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित करने के बाद निम्न विधि से कैप्युचीनो कॉफी तैयार करें-:

1. सबसे पहले एक पैन में दूध डालें।

2. अब इस पैन में ताजी क्रीम भी मिला दें।

3. इसके बाद एक कप में कॉफी पाउडर, गरम पानी और चीनी अच्छे से मिक्स करके कुछ देर तक हिलाएं।

4. इसके बाद दूध को गैस पर रखकर उबालें और उबले दूध को व्हिसकर की सहायता से मथ लीजिये।

5. उबले हुए दूध को कॉफी पाउडर वाले कप में डालकर चम्मच से अच्छे से मिक्स करें।

6. स्वादिष्ट कैप्युचीनो कॉफी तैयार है। 

हमारी बेहतरीन कॉफी रेसिपीज़ यहां से आजमाइए।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sanjeev Kapoor (@sanjeevkapoor)

ऐसी ही बेहतरीन रेसिपीज और नई-नई जानकारी के लिए जुड़े रहिए BetterButter के साथ।

Disclaimer-: BetterButter इस ब्लॉग में प्रकाशित किसी भी चित्र अथवा वीडियो का आधिकारिक दावा नहीं करता है। इस ब्लॉग में सम्मिलित दृश्य-श्रव्य सामग्री पर मूल रचनाकार के अधिकार का हम पूरा सम्मान करते है तथा प्रकाशित रचना का उचित श्रेय रचनाकार को देने का पूर्ण प्रयास करते है। अगर इस ब्लॉग में सम्मिलित किसी भी चित्र या वीडियो पर आपका कॉपीराइट है और आप उसे BetterButter पर नहीं देखना चाहते तो हमसे संपर्क करें। उक्त सामग्री को ब्लॉग से हटा दिया जायेगा। हम किसी भी सामग्री के लेखक, फोटोग्राफर एवं रचनाकार को उसका पूरा श्रेय देने में विश्वास करते है।

Himanshu Pareek

हिमांशु एक लेखक हैं और उन्हें खान-पान, आयुर्वेद, अध्यात्म एवं राजनीति से सम्बंधित विषयों पर लिखने का अनुभव है। इसके अलावा हिमांशु को घूमना, कविताएँ लिखना-पढ़ना और क्रिकेट देखना व खेलना पसंद है।

COMMENTS (0)

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *