Search

Home / Uncategorized / कुछ हटके किटी पार्टी थीम्स !

कुछ हटके किटी पार्टी थीम्स !

Parul Sachdeva | दिसम्बर 3, 2018

वैसे तो औरतों का नाम पैसा खर्च करने के साथ जुड़ा हुआ है लेकिन किटी पार्टी एक बेहतरीन जरिया है अपने दोस्तों के साथ मज़ेदार समय बिताने का और थोड़ा पैसे जोड़ने का | जानते हैं इस बार आप होस्ट हैं और आप करना चाहते हैं कुछ अलग ताकि जब भी धमाल करने वाली किटी पार्टी का नाम आये तो आपका ज़िक्र सबसे पहले हो | तो पेश है कुछ हटके किटी पार्टी थीम्स !

 

1.इंडियन विलेज थीम

ड्रेस कोड -इस थीम में बनना है सबको गांव की गोरी | तो पहने हरयाणवी स्टाइल घाघरा चोली, सलवार सूट साथ में परांदी बिल्कुल एक गांव का प्रतिनिधित्व करते हुए | चूड़ियाँ और पायल इस लुक को और निखार देंगी |

वेन्यू की सजावट –

फोल्डिंग बैड, मूढ़े, चारपाई पर बिठाये और दें अपने मेहमानों को विलेज फील | कलरफुल मटका या कागज़ से बनी लालटेन लगाएं और लस्सी से करे मेहमानो का स्वागत |

 

2.मुग़ल थीम

आओ हुज़ूर तुमको सितारों में ले चलु ! ये थीम बड़ी ही कमाल की है क्योंकि इसमें आपके सालों से अलमारी में पड़े अनारकली सूट, शरारा, गरारा या फिर भारी-जड़ाऊ सूट बड़े काम आ जाएंगे | पोल्की और कुंदन ज्वेलरी का लगाएं तड़का ताकि सबको याद आ जाएं मुग़ल-ऐ-आज़म |

वेन्यू की सजावट-

हैंडलूम कुशन्स, अपनी ज़री और सिल्क साड़ियों और रंग-बिरंगी चुन्नियों से एक रॉयल नवाबी सजावट करें| कैंडल्स, लैंप का प्रयोग कर दें एक खूबसूरत लुक |

 

3.मास्टर शेफ थीम

अब बैटर बटर कुछ सलाह देगा तो खाने से सम्बंधित थीम आईडिया तो बनता है | इस थीम में आप कुछ भी पहने लेकिन एक एप्रन और शेफ कैप है बेहद जरूरी |

वेन्यू की सजावट-

इस थीम का सारा सज्जो-सामान आपको आपके डाइनिंग हॉल और किचन में ही मिल जाएगा | आपकी स्टाइलिश क्राकरी, बर्तन और कटलरी का करें जम कर इस्तेमाल | अपने बच्चों के वो टॉय फ्रूट्स, वेजेटब्लेस और अपनी क्रिएटिविटी को लाये काम में |

 

4.चाइल्डहुड थीम

बचपन के दिन थे सबसे अच्छे ! इससे मजेदार थीम शायद और कोई नहीं हो सकती जब आप अपनी दोस्तों को बच्चा बने देखेंगे | चलो ले आएं वो 2 चोटी और फ्रॉक का ज़माना वापिस |

वेन्यू की सजावट-

डॉल्स, गुब्बारे, खिलोने होंगे इस थीम का हम हिस्सा | और मेहमानो को सबसे पहले दें एक-एक लॉलीपोप ताकि हँसी के ठाहके पूरी पार्टी में गूँज सके |

 

5.रेनबो थीम

रंग भर दे अपनी पार्टी में | मतलब सात रंगो का इंद्रधनुष है तो मेहमानों के ड्रेस कोड भी इन्ही सात रंगो में से एक हो | सबके पास इन सात रंगो में से किसी ना किसी रंग के कपड़े तो होंगे ही |

वेन्यू की सजावट-

क्रिएटिविटी कर सकती है इस थीम को सुपर से भी ऊपर | इंद्रधनुषी रंगो के हो कुशन कवर, टेबल पर हो सफ़ेद कपड़े और उस पर बीच में रेनबो का कट आउट | कलरफुल टिश्यू पेपर और प्लेट्स हो तो हैट्स ऑफ टू यू |

 

चित्र स्त्रोत –pinterest , elitflat.com,pinklover, indusladies.com

Parul Sachdeva

BLOG TAGS

Uncategorized

COMMENTS (0)

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *