Search

Home / सेलेब्रिटीज़ / बाल धोने के बाद तोलिये को यूज़ करने की ना करें गलती- जावेद हबीब

बाल धोने के बाद तोलिये को यूज़ करने की ना करें गलती- जावेद हबीब

Parul Sachdeva | नवम्बर 16, 2018

अगर आपके बाल बहुत ज्यादा अड़े-अड़े से रहते है, एक दम बेजान, रूखे -सूखे और जैसे ज़िन्दगी निकल सी गयी उनमे से तो हेयर एक्सपर्ट जावेद हबीब बताते हैं इसके मुख्य कारण और क्या हो इसका इलाज | जावेद कहते हैं नाजाने कितने सालों से हम अपने बालों की देख-रेख में ये गलतियां करते आ रहे हैं और आज इन सबका बहुत ही सीधा और सिंपल इलाज है उनके पास | क्या आप भी अपने बालों के साथ ऐसा कुछ कर रहे हैं ?

1. क्या आप बाल धोने के बाद तौलिये का यूज़ करते हैं ?

जी, हम सब करते हैं लेकिन अगर आपके कलर्ड बाल है, या रुफ्फ़ बाल है या जले हुए रूखे बाल है तो साधारण तोलिये को यूज़ करने से उनमे लगे रुए से बाल टूटते है और ज्यादा खराब हो जाते है बल्कि तौलिये की जगह धोती या टीशर्ट का यूज़ करें | ज्यादा जानकारी के लिए देखे जावेद हबीब का ये पैंतरा –

 

2. क्या आप खारे पानी से बाल धोते है ?

कहते है ना कोस-कोस पर बदले पानी तो पानी हर जगह का अलग होता है | और अगर खारे पानी से बालों को धोया जाता है तो चाहे कितने ही कंडीशनर लगा ले वो चमक नहीं आ सकती क्योंकि जब पेड़ की जड़ो को ही क्षति पहुँचती है तो फल कैसे पाओगे ? जावेद कहते है कोई टेंशन नहीं अगर पानी हो खारा तो आधा चम्मच बेकिंग सोडा है इसका हल | नीचे दिए गए लिंक में सुने इसे यूज़ करने का तरीका –

 

3. क्या आप शैम्पू से पहले प्री-कंडीशनर करते है ?

याद रखे रूखे बालों का सबसे बड़ा कारण होता है उनमे मॉइस्चर कम होना जिस तरह हमारी स्किन को मॉइस्चराइजर की जरुरत होती है उसी तरह बालों को भी जरुरी पोषण की जरुरत है तो शैम्पू करने से पहले हमेशा करें प्री- कंडीशनर मतलब तेल मालिश | ज्यादा जानकारी के लिए देखे जावेद हबीब का ये पैंतरा –

स्त्रोत – Jawed Habib’s Facebook page

Parul Sachdeva

COMMENTS (0)

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *