Search

Home / Women Health / ऐसी 10 आदतें जो हर महिला को 30 वर्ष की उम्र के बाद अपनानी चाहिए

ऐसी 10 आदतें जो हर महिला को 30 वर्ष की उम्र के बाद अपनानी चाहिए

Nupur Kumari | March 26, 2018

यूँ तो उम्र सिर्फ एक नंबर है, परन्तु कुछ बातें ऐसी हैं जिसका ध्यान हमें एक उम्र के बाद रखना चाहिए। 25-30 की उम्र तक अगर हम थोड़ी लापरवाही भी कर देते हैं तो चल जाता है मगर इसके बाद की हुई लापरवाही आगे के जीवन को नुकसान पंहुचा सकती है। आज हम कुछ ऐसी आदतों के बारे में चर्चा करेंगे जिसे एक महिला को 30 की उम्र के बाद अपना लेना चाहिए-

1) वजन पर ध्यान

weight control after 30 hindi

किसी भी उम्र में हमें अपनी सेहत के साथ समझौता नहीं करना चाहिए। हेल्दी खाने को अपने मील में शामिल करें। हो सके तो किसी न्यूट्रिशनिस्ट के पास जा कर एक डाइट चार्ट बनवाएं जिसमें सभी प्रकार के पोषक तत्व उचित मात्रा में उपस्थित हो।

 

2) सालाना ब्रेस्ट चेक-उप

breast checkup after 30 hindi

आजकल महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर का खतरा बहुत बढ़ गया है और जब तक लोगों को इस बीमारी का पता चलता है बहुत देर हो चुकी होती है। इसीलिए जरुरत है पहले से सतर्क रहने की ताकि हम खुद स्वस्थ रह कर अपने परिवार का भी ध्यान रखें। इसके लिए हमें सालाना किसी अच्छे हॉस्पिटल में जाकर ब्रेस्ट चेकउप करना चाहिए।

 

3) सेविंग्स करना

saving after 30 hindi

30 के पहले तक हम अपने पैसों को मनचाहे तरीके से खर्च कर सकतें हैं मगर इसके बाद हमें जरुरत है इसे सेव करने की ताकि हम अपने और परिवार की जरुरत के वक़्त में मदद कर सकें। आज कल बैंकों द्वारा बहुत तरह के म्यूच्यूअल फण्ड स्कीम निकाले गए हैं जो हमें अपने पैसों को सेव करने में मदद करते हैं और हमारे काम को आसान बनाते हैं।

 

4) सुबह का नाश्ता ना छोड़ें

breakfast after 30 hindi

सुबह के नाश्ते से हमारे दिन की शुरुआत होती है। ये हमें दिन भर काम करने की ऊर्जा प्रदान करता है।

 

5) योग से जुड़ें

yoga after 30 hindi

योग एकमात्र ऐसा उपाय है जो हमें हर प्रकार की बिमारियों से लड़ने की ताकत प्रदान करता है इसलिए रोज़ाना योग करें और सेहतमंद रहें।

 

6) मोबाइल फ़ोन का कम उपयोग करें

mobile after 30 hindi

मोबाइल फ़ोन से नुकसानदेह रेडिएशन्स निकलते है जो कि हमारे नर्वस सिस्टम को प्रभावित करते हैं। इसीलिए मोबाइल फ़ोन के जितना हो सके कम से कम उपयोग करें।

 

7) सौंदर्य पर ध्यान देने की जरुरत

skincare after 30 hindi

30 की उम्र के बाद चेहरे पर झुर्रियां पड़ने लगती है। इसीलिए अपने चेहरे की खूबसूरती को बरक़रार रखने के लिए ब्यूटी टिप्स अपनाएं और ज्यादा से ज्यादा घरेलु नुस्खों का प्रयोग करें।

 

8) अच्छी नींद लेना

sleep after 30 hindi

वैसे तो अच्छी नींद लेना सबके लिए जरुरी है लेकिन 30 की उम्र के बाद महिलाओं को कम से कम 8 घंटे की नींद लेनी ही चाहिए।  नींद पूरी नहीं होने से हमें चिड़चिड़ापन रहता है, ब्लड प्रेशर हाई हो जाता है, पाचन क्रिया भी असंतुलित हो जाती है।

 

9) जिम्मेदारियों को बांटें

responsibility after 30 hindi

30 की उम्र के बाद महिलाओं की ज़िन्दगी में जिम्मेदारियां बहुत बढ़ जाती हैं। इसलिए जरुरत है उन्हें बाटने की ताकि घर के बाकि सदस्य भी जिम्मेदारी निभाना सीख पाएं।

 

10) नियमित अंतराल पर अपने माता पिता से बातें करें

talk to parents after 30 hindi

इस उम्र में हमें हमारे माता पिता से बातें करते रहनी चाहिए, शायद कुछ ऐसी बात हो जो हमारे साथ शेयर करके वो अच्छा महसूस करें।

चित्र श्रोत: the gaza post, Dr. Joseph Mosquera, Money view, Hindustan Times, Al Barari, The Indian Express, Femina, WeddingDoers.com, simplemost, home touch blog, youtube, moneycrashers, worldpeaceyogaschool

Nupur Kumari

BLOG TAGS

Women Health

COMMENTS (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *