Search

Home / Uncategorized / विक्स वेपोरब के 7 अनोखे फायदे

विक्स वेपोरब के 7 अनोखे फायदे

Ankita Kumari | March 29, 2018

विक्स वेपोरब का इस्तेमाल ख़ास तौर पर सर्दी- जुखाम में राहत पाने के लिए किया जाता है। यह कपूर, युकेलीप्टस और मेंथोल से मिलकर बना होता जो खांसी और बंद नाक से राहत दिलातें हैं। पर क्या आपने कभी यह सोचा है की इसके कुछ और भी लाभदायक इस्तेमाल हो सकते हैं?

जानिए विक्स वेपोरब के 7 हैरान कर देने वाले फायदे-

1.किट-नाशक के रूप में प्रयोग करें

repellent vicks

विक्स वेपोरब के डब्बे को खोलकर रखने से मख्खी, मच्छर और अन्य कीड़े-मकोड़े भाग जाते हैं। जब कभी अचानक से आपका कीटनाशक ख़त्म हो जाए तो आप इसका उपयोग कर सकते हैं।

 

2.पैर की एड़ियों के सौन्दर्य को बढ़ाता है

feet vicks (1)

रात को सोने से पहले अपनी एड़ियों में विक्स वेपोरब लगाएं और मोज़े पहन लें। अगले दिन सुबह ठन्डे पानी से पैरों को धो लें और प्यूमिक के पथ्थर से स्क्रब करें। यह आपकी कटी और फटी हुई एड़ियों को कोमल और सुन्दर बनाने में लाभदायक होगा।

 

3.स्ट्रेच मार्क्स को घटाता है

marks vicks

विक्स वेपोरब को स्ट्रेच मार्क्स पर लगाने से 2 सप्ताह में ही असर दिखना शुरू हो जाएगा।

 

4.पैर के नाखूनों में लगे फंगस को दूर करता है

bruises vicks (1)

अगर आपके पैरों में फंगस लग गए हों तो रात में सोते वक़्त उनपर विक्स लगा कर मोज़े पहन लें। अगले दिन सुबह उठकर पैरों को धो लें और फंगस लगे नाखूनों को काट लें। प्रतिदिन इसका इस्तेमाल करें और गंदे नाखूनों से हमेशा-हमेशा के लिए छुटकारा पाएं।

 

5.चोट और खरोचों को दूर करता है

toenails vicks (1)

चोट पर विक्स को लगाएं और असर देखें। यह आपकी सूजन को कम कर करने और खरोचों को दूर करने में सहायक है।

 

6.कान के दर्द को कम करता है

earache vicks

रुई के टुकड़े में विक्स लगाकर कान में डाल लें और कुछ घंटो के लिए छोड़ दें। इस बात का ख्याल रखें की यह आपके कान के दर्द को तो कम कर देगा पर कान के इन्फेक्शन को दूर नहीं करेगा इसलिए डॉक्टर से सलाह लेना न भूलें।

 

7.आपके चेहरे को आकर्षक बनाता है

pimples vicks

विक्स के पतले परत को अपने चेहरे के मुहासों और दानों पर लगाकर रात भर के लिए छोड़ दें और सुबह उठकर चेहरे को धो लें। कुछ दिनों तक रोजाना ऐसा करें और असर देखें।

अगर आप विक्स वेपोरब के कुछ और फायदों के बारे में जानते हैं तो हमारे साथ शेयर कीजिये।

 

चित्र श्रोत: blikkruzs.nik.hu, Life hacker, MetroRemediesDeHoy, YouTube, Tips  and crafts, medicinapositiva, Liitle Tings, Daily motion

Ankita Kumari

BLOG TAGS

Uncategorized

COMMENTS (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *