Search

Home / Hair care products / सूरजमुखी के बीज के 8 फायदे, उपयोग- Sunflower Seeds Benefits in Hindi

सूरजमुखी के बीज के 8 फायदे, उपयोग- Sunflower Seeds Benefits in Hindi

Marketing Team | नवम्बर 25, 2022

सूरजमुखी के बीज सेहत के लिए बहुत फायदेमंद माने जाते है। सूरजमुखी के बीजों को आयुर्वेद में औषधी के रूप में इस्तेमाल किया जाता है। इन्हें सिर्फ औषधी ही नहीं बल्कि डाइट में शामिल कर भी कई लाभ पा सकते है। असल में सूरजमुखी के बीज खाने में काफी स्वादिष्ट होते हैं। इसलिए आज हम बेटर बटर के इस लेख में सूरजमुखी के बीज के फायदे बताने वाले है।

 

Sunflower Seeds Benefits

 

साथ ही कई पाठकों का सवाल रहता है, कि सूरजमुखी के बीज का सेवन कैसे करें? सूरजमुखी के बीज खाने से क्या फायदा है? और क्या सूरजमुखी के बीज रोज खाना ठीक है। जैसे कई सवालों के जबाव देने इस आर्टिकल में आये है। तो चलिए बिना देर किए जल्दी से जान लेते है, सूरजमुखी के बीज के फायदे और उपयोग के बारे में।

 

सूरजमुखी के बीज क्या हैं और आपकी सेहत के लिए क्यों अच्छे हैं?

सूरजमुखी के बीज सूरजमुखी को एक कारगर औषधि बनाने का काम करते हैं। जब सूरजमुखी के फूल सूख जाते हैं, तो उनकी पंखुड़ियां झड़ जाती हैं और फूल के बचे मध्य भाग में बीज बच जाते हैं, जिन्हें आसानी से निकाल लिया जाता है। एक अनुमान के मुताबिक, सूरजमुखी के सिर में लगभग दो हजार से ज्यादा बीज हो सकते हैं। इसके बीज मुख्य रूप से दो प्रकार के होते हैं, एक जो बीज आप खा सकते हैं और दूसरे वो बीज जिससे सूरजमुखी का तेल निकाला जाता है।

सूरजमुखी के बीज के फायदे (Benefits of Sunflower Seeds in Hindi)

1. बाल बढ़ाने में मदद करता है मदद:

सूरजमुखी के बीज अपने जिंक और विटामिन ई सामग्री के कारण बालों के विकास को बढ़ावा देते हैं। ये दोनों घटक हमारे स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाने में सक्षम हैं, जिससे फॉलिकल्स काफी हद तक उत्तेजित होते हैं। इन्हें खाने से आपके बालों की जड़ों को भी पोषण मिलता है और बाल इसके प्रोटीन से तेजी से बढ़ने लगते हैं।

2. इम्यूनिटी बढ़ाने में फायदेमंद:

सूरजमुखी के बीजों का सेवन प्रेगनेंसी के दौरान महिलाओं के शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए बहुत फायदेमंद होती है। सूरजमुखी के बीजों में फाइटोकेमिकल्स पाए जाते हैं, जो शरीर को बीमारियों से लड़ने के लिए मजबूत बनाते हैं। साथ ही प्रेगनेंसी के दौरान महिलाओं के शरीर की इम्यूनिटी यानी रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर हो जाती है, जिसकी वजह से उनका शरीर इन्फेक्शन या बीमारियों के चपेट में आसानी से आ सकता है। साथ ही इन समस्याओं से बचने और प्रेगनेंसी के दौरान शरीर की इम्यूनिटी बेहतर बनाने के लिए सूरजमुखी के बीज का सेवन बहुत फायदेमंद होता है।

3. हड्डियों के लिए सूरजमुखी के बीज:

अगर शुरुआत से ही हड्डियों का ध्यान न रखा गया, तो बढ़ती उम्र का प्रभाव हड्डियों पर भी पड़ने लगता है। इसलिए, पोषक तत्वों से भरपूर आहार को अपनी डायट में शामिल करना जरूरी है। खासकर, आयरन, कैल्शियम व जिंक और सूरजमुखी के बीज में आयरन, जिंक, कैल्शियम मौजूद होते हैं, जो हड्डियों को स्वस्थ रखने में मदद कर सकते है।

4. ऊर्जा बढ़ाने के लिए सूरजमुखी के बीज:

शरीर सही तरीके से काम करे उसके लिए ऊर्जा की जरूरत होती है। ऐसे में मेवे और बीज फायदेमंद साबित माने जाते हैं। साथ ही सूरजमुखी के बीज भी पोषक तत्वों से भरपूर होते हैं और ऊर्जा का एक अच्छा स्रोत माने गए हैं। साथ ही शरीर में ऊर्जा का प्रवाह बनाए रखने के लिए आप सूरजमुखी के बीज का सेवन कर सकते है।

5. खुजली के परेशानी से दिलाए निजात:

आजकल के तरह-तरह के नए-नए कॉज़्मेटिक प्रोडक्ट के दुनिया में त्वचा रोग होने का खतरा भी दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है। साथ ही सुरजमुखी के द्वारा बनाये गए घरेलू उपाय चर्म या त्वचा रोगों से निजात दिलाने में मदद करते हैं। सूरजमुखी के तेल में कपूर मिलाकर खुजली में लगाने से लाभ होता है।

6. पुरुष के दिमाग के लिए फायदेमंद है सूरजमुखी के बीज:

मानसिक स्वास्थ्य के लिए भी पोषक तत्व जरूरी होते हैं। इसलिए बढ़ती उम्र का असर दिमाग पर भी पड़ता है, जिससे कई तरह की मस्तिष्क संबंधी समस्याएं (भूलने की बीमारी, सोचने की शक्ति कमजोर होना) उत्पन्न हो सकती हैं। ऐसे में सूरजमुखी के बीज आपकी मदद कर सकते हैं। क्योंकि सूरजमुखी के बीज में कैल्शियम व जिंक जैसे पोषक तत्व होते हैं, जो मस्तिष्क विकास में लाभकारी हो सकते है।

7. त्वचा में आती है चमक:

सूरजमुखी के बीजों में विटामिन ई पाया जाता है, जो त्‍वचा के लिए बहुत फायदेमंद होता है। ये एजिंग के निशानों को भी दूर करता है। इसमें एंटीऑक्‍सीडेंट सिलेनियम पाया जाता है, जो कि स्किन को ठीक करने में विटामिन ई की मदद करता है। इनमें कॉपर भी होता है जिससे स्किन में मेलानिन का उत्‍पादन अधिक होता है जिससे त्‍वचा में चमक आती है।

8. दिल को रखता है स्वस्थ्य:

सूरजमुखी के बीजों में फाइटोस्‍टरोल्‍स की उच्‍च मात्रा होती है। ये यौगिक हृदय को दुरुस्‍त रखने में मदद करता है। इन बीजों में विटामिन खासतौर पर विटामिन ई और खनिज पदार्थ मौजूद होते हैं। विटामिन ई एंटी-इंफ्लामेट्री गुण रखते हैं जो हृदय रोगों के खतरे को कम कर सकते हैं। रिसर्च के अनुसार विटामिन ई युक्‍त आहार लेने से ह्रदय दुरुस्‍त रहता है और दिल की बीमारियों का खतरा कम होता है।

 

सूरजमुखी के बीज के पौष्टिक तत्व (Sunflower Seeds Nutritional Value in Hindi)

अब जानिए सूरजमुखी के बीज में कौन-कौन से पोषक तत्व हैं, जो उन्हें इतना लाभकारी बनाते हैं।

 

पोषक तत्व की मात्रा मात्रा प्रति 100 ग्राम में

 

  • पानी- 4.73 ग्राम
  • ऊर्जा- 584 केसीएल
  • प्रोटीन- 20.78 ग्राम
  • टोटल लिपिड (फैट)- 51.46 ग्राम
  • कार्बोहाइड्रेट- 20.00 ग्राम
  • फाइबर, टोटल डायरी- 8.6 ग्राम
  • शुगर, टोटल- 2.62 ग्राम

 

मिनरल

  • कैल्शियम- 78 मिलीग्राम
  • आयरन- 5.25 मिलीग्राम
  • मैग्नीशियम- 325 मिलीग्राम
  • फास्फोरस- 660 मिलीग्राम
  • पोटैशियम- 645 मिलीग्राम
  • सोडियम- 9 मिलीग्राम
  • जिंक- 5.00 मिलीग्राम

 

विटामिन

  • विटामिन सी, टोटल एस्कॉर्बिक एसिड- 1.4 मिलीग्राम
  • थायमिन- 1.480 मिलीग्राम
  • राइबोफ्लेविन- 0.355 मिलीग्राम
  • नियासिन- 8.335 मिलीग्राम
  • विटामिन बी -6- 1.345 मिलीग्राम
  • फोलेट डीएफई (Folate, DFE)- 227 माइक्रोग्राम
  • विटामिन बी-12- 0.00 माइक्रोग्राम
  • विटामिन ए, आरएई (Vitamin A, RAE)- 3 माइक्रोग्राम
  • विटामिन ए, आईयू (Vitamin A, IU)- 50 आई यू
  • विटामिन ई (अल्फा-टोकोफेरोल)- 35.17 मिलीग्राम
  • विटामिन डी (डी2 + डी 3)- 0.0 माइक्रोग्राम
  • विटामिन डी- 0 आई यू
  • विटामिन के (फिलोक्विनोन-phylloquinone)- 0.0 माइक्रोग्राम

 

लिपिड

  • फैटी एसिड, टोटल सैचुरेटेड- 4.455 ग्राम
  • फैटी एसिड, टोटल मोनोसैचुरेटेड- 18.528 ग्राम
  • फैटी एसिड, टोटल पॉलीअनसैचुरेटेड- 23.137 ग्राम

 

सूरजमुखी के बीज का उपयोग (How to Use Sunflower Seeds in Hindi)

सूरजमुखी के बीज के फायदे जल्दी अनुभव करने के लिए उसे सही तरीके से सेवन करना जरूरी है, इसलिए नीचे जानिए सूरजमुखी के बीज के सेवन का तरीका।

 

  • सूरजमुखी के बीज को छिलकर आप कच्चा खा सकते हैं।
  • आप सूरजमुखी के बीज को छिलकर और फिर उसे भूनकर स्नैक्स के रूप में खा सकते हैं।
  • आप सूरजमुखी बीज का मक्खन की तरह पेस्ट बनाकर उपयोग कर सकते हैं।
  • आप सूरजमुखी बीज को नर्म खाने को कुरकुरा बनाने के लिए भी उपयोग कर सकते हैं।
  • आप इसे सलाद, सैंडविच व पास्ता में भी उपयोग कर सकते हैं।
  • इससे न सिर्फ स्वाद बढ़ेगा, बल्कि पौष्टिकता भी बढ़ेगी।

 

 

 

 

प्रिय पाठकों सूरजमुखी के फूल की सुंदरता जैसे आंखों को भाती है, वैसे ही उनके बीज की गुणवत्ता भी शरीर को सेहतमंद बनाती है। साथ ही ऊपर सूरजमुखी के बीज के फायदे जानने के बाद आप इसे अपनी डायट में शामिल कर इसके गुणों का लाभ भी उठा सकते है। साथ ही सूरजमुखी के बीज को संतुलित मात्रा में अपनी डायट में शामिल कर खुद को सेहतमंद भी रख सकते है। साथ ही ये लेख अगर आपको पसंद आया है, तो आज ही अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ जरूर साझा करें। ताकि वो भी सूरजमुखी के बीज के फायदे के बारे में जान सके। साथ ही अपनी बात हमें कमेंट बॉक्स में लिख सकते है, जिसका हमें बेसब्री से इंतज़ार रहता है।

 

यह जरूर पढ़िए:

Coconut Oil Benefits: नारियल तेल के इन 10 फायदों के बारे में नहीं जानते होंगे आप

Omega 3 Benefits: रोजाना ओमेगा-3 के सेवन से होंगे ये 12 गज़ब के फायदे, जानिए कैसे?

Kulthi Dal Benefits: आपको कोई नहीं बताएगा ये कुलथी दाल के फायदे और नुकसान

15 स्वादिष्ट और झटपट डिनर रेसिपी, रात के खाने में क्या बनाएं – Dinner Recipes in Hindi

Turmeric Tea Benefits: हल्दी की चाय पीने के फायदे, नुकसान और बनाने की विधि

 

 

 

 

 

Disclaimer-: BetterButter इस ब्लॉग में प्रकाशित किसी भी चित्र अथवा वीडियो का आधिकारिक दावा नहीं करता है। इस ब्लॉग में सम्मिलित दृश्य-श्रव्य सामग्री पर मूल रचनाकार के अधिकार का हम पूरा सम्मान करते है तथा प्रकाशित रचना का उचित श्रेय रचनाकार को देने का पूर्ण प्रयास करते है। अगर इस ब्लॉग में सम्मिलित किसी भी चित्र या वीडियो पर आपका कॉपीराइट है और आप उसे BetterButter पर नहीं देखना चाहते तो हमसे संपर्क करें। उक्त सामग्री को ब्लॉग से हटा दिया जायेगा। हम किसी भी सामग्री के लेखक, फोटोग्राफर एवं रचनाकार को उसका पूरा श्रेय देने में विश्वास करते है।

Marketing Team

COMMENTS (0)

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *