Search

Home / hindi recipe / Cucumber Lassi Recipe: गर्मी में बॉडी को ठंडा रखने के लिए ऐसे बनाएं खीरा की लस्सी, जानें विधि

Khira Ki Lassi

Cucumber Lassi Recipe: गर्मी में बॉडी को ठंडा रखने के लिए ऐसे बनाएं खीरा की लस्सी, जानें विधि

Marketing Team | मार्च 14, 2023

होली ख़त्म होने के बाद उमस बढ़ने लगती है, ऐसे में खुद को इस गर्मियों से बचने के लिए कई लोग कई तरह के नुस्खे आजमाते है। साथ ही अगर आप भी इस साल शुरू से ही अपनी सेहत का ध्यान रखते हुए अपनी बॉडी को हाइड्रेट रखना चाहते है तो ट्राई करें लस्सी का एक और टेस्टी ऑप्शन, खीरा लस्सी।

 

Cucumber Lassi Recipe

 

साथ ही लस्सी की ये रेसिपी न सिर्फ गर्मियों में आपकी प्यास बुझाने का काम करेगी बल्कि, बॉडी ठंडा रखने का भी काम करेगी। साथ ही इस लस्सी को बनाना भी काफी आसान है। तो चलिए जल्दी से जान लेते है कि गर्मी में कैसे बनाई जाती है खीरा की लस्सी

कैसे बनाएं खीरा की लस्सी (How to Make Cucumber Lassi Recipe)

 

सामग्री:

  • दही- 1 कप
  • अदरक- 1 बड़ा चम्मच, कटी हुई
  • खीरा-1
  • बर्फ के टुकड़े- 1/2
  • नमक- स्वादानुसार
  • धनिया पत्ती- 1 मुट्ठी
  • काली मिर्च- जरूरत अनुसार

 

खीरे की लस्सी बनाने का आसान तरीका:

  • सबसे पहले खीरे की लस्सी बनाना चाहते है तो मिक्सी में धनिया पत्ती, खीरा, अदरक धोकर साफ करके काटने के बाद मिक्सी में चला लें।
  • इसके बाद बलेंडर में दही के साथ बर्फ के टुकड़े डालकर अच्छी तरह दो से तीन बार चला लें।
  • यह लस्सी झागदार हो जाएगी।
  • अब इस स्टेज पर पहले से ब्लेंड करके रखा हुआ धनिया का पेस्ट लस्सी में मिलाकर एक बार दोबारा ब्लेंड करें और ठंडा ठंडा सर्व करें।

खीरे की लस्सी के फायदे:

  • खीरे की लस्सी में डाले जाने वाले दही में एंटीऑक्सीडेंट मौजूद होते हैं, जो इम्युनिटी को मजबूत बनाएं रखने में मदद करते है।
  • खीरा और दही दोनों की तासीर ठंडी होने की वजह से ये गर्मी के असर से बचाए रखता है।
  • इस लस्सी को नियमित सेवन बॉडी को हाईड्रेट रखता है।
  • खीरे की लस्सी को पीने से जल्दी भूख भी नहीं लगती, जिससे वजन कम करने में मदद मिलती है।

 

 

 

 

 

प्रिय पाठकों यदि आप इस गर्मी में खुद को हाईड्रेट रखना चाहते है, तो आज ही अपने किचन में खीरा की लस्सी को जरूर बनाएं। क्योंकि इस कुकुम्बर की लस्सी को बनाना काफी आसान है और ये पीने में भी टेस्टी लगता है। साथ ही ये आर्टिकल अगर आपको पसंद आया है, तो आज ही अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ जरूर साझा करें। ताकि भी वो इस गर्मी में खीरा की लस्सी को आसानी से बना सके। साथ ही अपनी बात हमें कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें। जिसका हमें बेसब्री से इंतज़ार रहता है।

 

यह जरूर पढ़िए:

गर्मियों में कैसा खाना रखेगा आपको फिट? जानिए गर्मियों के लिए “पूरा डाइट चार्ट”!

Milk Sharbat for Summer: गर्मी में ठंडा ठंडा कूल रहने के लिए बनाएं दूध का शरबत, जानें कैसे?

Milk Sharbat for Summer: गर्मी में ठंडा ठंडा कूल रहने के लिए बनाएं दूध का शरबत, जानें कैसे?

Rasmalai Recipe: इस गर्मी में शेफ कुणाल कपूर से सीखिए रसमलाई बनाने की आसान सी रेसिपी

15 स्वादिष्ट और झटपट डिनर रेसिपी, रात के खाने में क्या बनाएं – Dinner Recipes in Hindi

 

 

 

 

Disclaimer-: BetterButter इस ब्लॉग में प्रकाशित किसी भी चित्र अथवा वीडियो का आधिकारिक दावा नहीं करता है। इस ब्लॉग में सम्मिलित दृश्य-श्रव्य सामग्री पर मूल रचनाकार के अधिकार का हम पूरा सम्मान करते है तथा प्रकाशित रचना का उचित श्रेय रचनाकार को देने का पूर्ण प्रयास करते है। अगर इस ब्लॉग में सम्मिलित किसी भी चित्र या वीडियो पर आपका कॉपीराइट है और आप उसे BetterButter पर नहीं देखना चाहते तो हमसे संपर्क करें। उक्त सामग्री को ब्लॉग से हटा दिया जायेगा। हम किसी भी सामग्री के लेखक, फोटोग्राफर एवं रचनाकार को उसका पूरा श्रेय देने में विश्वास करते है।

Marketing Team

COMMENTS (0)

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *