Search

Home / health / Raw Banana Benefits and Side Effects- कच्चे केले के गज़ब के फायदे, उपयोग और नुकसान!

Raw Banana Benefits and Side Effects- कच्चे केले के गज़ब के फायदे, उपयोग और नुकसान!

Marketing Team | जून 1, 2023

दुनिया भर में ऐसा माना जाता है कि एक हजार से भी अधिक किस्मों के केलों का उत्पादन किया जाता है। जिस प्रकार पके हुए केले के कई फायदे हैं, ठीक वैसे ही कच्चे केले के भी कई सारे फायदे हैं। इस लेख में हम कच्चे केले खाने के फायदे, उपयोग और नुकसान के बारे में आज विस्तार से बताने वाले हैं। साथ ही कच्चा केला देखने में हरे रंग का होता है।

 

Raw Banana Benefits

 

और इसमें भरपूर मात्रा में विटामिन-सी, विटामिन-बी6, फाइबर, प्रोविटामिन-ए, फास्फोरस, पोटेशियम, मैग्नीशियम, जिंक व फेनोलिक यौगिक जैसे कई प्रकार के गुण पाए जाते हैं। हालांकि कई लोगों का सवाल रहता है कि क्या कच्चे केले सेहत के लिए अच्छे होते है? और कच्चे केले की रेसिपी कैसे बना सकते है। जैसे कई सवाल आपके मन में चलता रहता है। तो इसी सवालों का जवाब देने हम यहां आए है। तो चलिए अब बिना देर किए सबसे पहले जानते हैं कच्चे केले के फायदे के बारे में।

कच्चे केले के फायदे (Raw Banana Benefits)

आज यहां हम क्रमवार तरीके से कच्चे केले के फायदे बता रहे हैं। हालांकि, उससे पहले हम यह बता दें कि कच्चे केले के सेवन से आप कई बीमारियों के लक्षणों को कम कर सकते है। लेकिन ये कच्चा केला आपकी बीमारी का कोई सटीक इलाज भी नहीं है।

1. विटामिन का स्रोत है कच्चा केला:

कच्चे केले को विटामिन्स का पावर हाउस कहा जाता है। यह आपको पोटैशियम से अलग भी बहुत सारे विटामिन, मिनरल प्रदान करता है। जिनमें से कुछ पौष्टिक तत्व विटामिन सी, बी6 हैं। यह आपको आयरन और फोलेट जैसे विटामिन भी उपलब्ध करवाता है और इन सब विटामिन्स के अब्जॉर्ब होने में भी लाभदायक होता है।

2. पेट की समस्याओं से छुटकारा दिलाएं कच्चा केला:

अगर आप कब्ज का सामना कर रहे है, तो कच्चा केला आपके लिए बहुत ही लाभदायक हो सकता है। आप इसे उबाल कर एक चुटकी नमक के साथ खा सकते हैं। इससे आपके पेट की सेहत काफी अच्छी बनी रहती है। क्योंकि यह आपके पाचन तंत्र को स्वस्थ बनाए रखता है।

3. डायबिटीज में लाभदायक है कच्चा केला:

अगर आपको डायबिटीज है तो कच्चा केला आपके लिए लाभदायक हो सकता है। और आप इसे अपनी डाइट में शामिल जरूर कर सकते है। साथ ही इसमें शुगर लेवल भी कम होता है और इसका ग्लाइसेमिक इंडेक्स भी 30 होता है। जिन चीजों का जीआई 50 से नीचे होता है वह आसानी से पच जाते हैं, आसानी से अब्सोर्ब हो जाते हैं और इससे आपकी ब्लड शुगर लेवल भी नियंत्रित रहती है।

4. वजन कम करने में लाभदायक है कच्चा केला:

कच्चे केले में बहुत अधिक मात्रा में डाइट्री फाइबर होते हैं। यह पच पाने में ज्यादा समय लेते है जिस कारण आपको अधिक लंबे समय तक भूख ही नहीं लग पाती है। इस कारण आपकी कुछ चटपटा खाने की क्रेविंग भी शांत हो जाती हैं जिससे आप ओवर ईटिंग से बच जाते हैं और इस कारण आपका वजन नियंत्रित रहता है।

5. फाइबर से भरपूर होता है कच्चा केला:

कच्चा केला फाइबर से भरपूर होता है और फाइबर आपकी गट हेल्थ और आपके पाचन के लिए बहुत ही अच्छा होता है। यह आपकी पाचन सेहत को सही रखने के साथ साथ आपके हृदय की सेहत को भी ठीक रखता है। अगर आपको कब्ज या दस्त जैसी समस्या है, तो फाइबर का सेवन करना आपके लिए बहुत आवश्यक हो जाता है। इसलिए कच्चे केले का सेवन करना पाचन से जुड़ी समस्याओं के लिए आवश्यक है।

6. दिल के लिए लाभदायक है कच्चा केला:

पके हुए केले की तरह ही कच्चे केले भी आपको पोटैशियम की बहुत अच्छी मात्रा प्रदान करते हैं। आपको एक कप कच्चे केले में 531 mg पोटेशियम मिलता है। पोटेशियम किडनी फंक्शन के लिए लाभदायक होता है। इसके साथ ही पोटेशियम आपके ब्लड प्रेशर के लेवल को नियंत्रित करने में भी मदद करता है, जिस कारण आपके हृदय की सेहत बढ़िया बनी रहती है।

7. त्वचा के लिए फायदेमंद है कच्चा केला:

सेहत के अलावा, त्वचा के लिए भी कच्चा केला काफी फायदेमंद माना गया है। साथ ही केला कई प्रकार के विटामिन और एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होता है, जो चेहरे पर पड़ने वाली झुर्रियों से छुटकारा दिलाने में मदद कर सकता है। यही नहीं यह मुंहासों की समस्या से भी राहत दिलाता है।

8. बालों के लिए लाभकारी है कच्चा केला:

बालों की देखभाल के लिए भी कच्चे केले को उपयोगी माना गया है। दरअसल, केला कार्बोहाइड्रेट, पोटेशियम और विटामिन-के का समृद्ध स्रोत माना है। ये पोषक तत्व बालों को स्वस्थ और मुलायम रख सकते हैं। साथ ही वे उन्हें पोषण भी देते हैं, और टूटने से भी रोकते है।

कच्चे केले में पोषक तत्व (Raw Banana Nutritions)

हम यहां कच्चे केले में पोषक तत्व की कितनी मात्रा पाई जाती है, इसके बारे में पूरी जानकारी दे रहे है।

पोषक तत्व की मात्रा प्रति 100 ग्राम में:

सामग्री:

  • पानी- 74.91 ग्राम
  • ऊर्जा- 89 kcal
  • प्रोटीन फैट- 1.09 ग्राम
  • फैट- 0.33 ग्राम
  • कार्बोहाइड्रेट- 22.84 ग्राम
  • फाइबर- 2.6 ग्राम
  • शुगर- 12.23 ग्राम
  • स्टार्च- 5 ग्राम
  • कैल्शियम- 5 मिलीग्राम
  • आयरन- 0.26 मिलीग्राम
  • मैग्नीशियम- 27 मिलीग्राम
  • फास्फोरस- 22 मिलीग्राम
  • पोटैशियम- 358 मिलीग्राम
  • सोडियम- 1 मिलीग्राम
  • जिंक- 0.15 मिलीग्राम
  • कॉपर- 0.078 मिलीग्राम
  • मैंगनीज- 0.27 माइक्रोग्राम
  • सेलेनियम- 1 माइक्रोग्राम
  • फ्लोराइड- 2.2 मिलीग्राम
  • विटामिन-सी- 8.7 मिलीग्राम
  • थायमिन- 0.031 मिलीग्राम
  • राइबोफ्लेविन- 0.073 मिलीग्राम
  • नियासिन- 0.665 मिलीग्राम
  • विटामिन-बी 6- 0.367 मिलीग्राम
  • फोलेट- 20 माइक्रोग्राम
  • विटामिन-ई- 0.1 मिलीग्राम
  • विटामिन-के- 0.5 माइक्रोग्राम
  • फैटी एसिड टोटल सैचुरेटेड- 0.112 ग्राम
  • फैटी एसिड टोटल मोनोअनसैचुरेटेड- 0.032 ग्राम
  • फैटी एसिड टोटल पॉलीअनसैचुरेटेड- 0.073 ग्राम

कच्चे केले का उपयोग (Uses of Raw Banana)

कच्‍चे केले का उपयोग कई प्रकार के व्यंजन आदि बनाने में किया जाता है। हम इसके कुछ खास उपयोगों के बारे में यहां आपको बता रहे है।

  • कई सब्जियों और पकवानों में आलू की जगह कच्चे केले का इस्तेमाल कर उसे और स्वादिष्ट बना सकते है।
  • कच्चे केले से आप स्वादिष्ट टिक्की बना सकते है।
  • कच्चे केले के कोफ्ते प्राय: सभी स्थानों पर बड़े ही चाव से खाए जाते हैं।

कच्चे केले का नुकसान (Raw Banana Side Effects)

कच्चा केला खाने के फायदे तो बहुत हैं, लेकिन तब जब इसे उचित मात्रा में सेवन खाया जाए। साथ ही इसे अधिक मात्रा में खाने से कच्चे केले के नुकसान भी हो सकते है।

  • कच्चे केले में फाइबर की मात्रा 2.6 ग्राम होती है, लेकिन अगर कच्चे केले को लगातार अधिक मात्रा में खाया जाए, तो पाचन तंत्र फाइबर को पचाने में असमर्थ हो जाता है। इससे गैस, सूजन व पेट की ऐंठन जैसी समस्याएं हो सकती है।
  • कच्चा केला रक्त में मौजूद शुगर की मात्रा को कम कर सकता है। इसलिए, जिन्हें लो शुगर की समस्या है, वो किसी भी प्रकार के हानिकारक प्रभाव से बचने के लिए इसके सेवन से पहले चिकित्सक की सलाह जरूर लें।
  • जिन्हें केले से एलर्जी हो, उन्हें इसका सेवन नहीं करना चाहिए।

केरल स्टाइल में कच्चे केले की रेसिपी (Raw Banana Recipe Kerala Style)

केरला स्टाइल में कच्चे केले की रेसिपी को ओणम की संध्या पर विशेष रूप से बनाया जाता है।

केरला स्टाइल में ऐसे बनाएं कच्चे केले की रेसिपी:

सामग्री:

  • कच्चा केला- 1/2 कप
  • सुरन- 1/2 कप
  • काला चना- 1/2 कप
  • हल्दी पाउडर- 1/2 छोटा चम्मच
  • लाल मिर्च पाउडर- 1/2 छोटा चम्मच
  • नमक- स्वादनुसार
  • जीरा- 1/2 छोटा चम्मच
  • नारियल- 1 कप
  • काली मिर्च- 1/4 छोटा चम्मच
  • लहसुन- 3 कली
  • हरी मिर्च- एक
  • तेल- 1 छोटा चम्मच
  • राइ- 1/2 छोटा चम्मच
  • लाल मिर्च- 1 सुखी
  • कढ़ी पत्ता- 1 टहनी

केरला स्टाइल में कच्चा केला बनाने की आसान विधि:

  • केरला स्टाइल में कच्चा केला और सुरन कोटु करी रेसिपी बनाने के लिए सबसे पहले कच्चे केले और सुरन का छिलका निकाले और छोटा छोटा काट ले।
  • एक सॉसपैन में इन दोनों को 1/4 छोटे चम्मच हल्दी पाउडर, नमक और पानी के साथ डालें और नरम होने तक पका लें।
  • काले चने को एक कुकर में प्रयोग अनुसार पानी के साथ डालें और 30 मिनट के लिए पका लें और  प्रेशर अपने आप निकलने दें और कुकर को बंद कर लें।
  • एक मिक्सर ग्राइंडर में नारियल, जीरा, हरी मिर्च, काली मिर्च, थोड़ा पानी डाले और पीस लें।
  • अब एक पैन में सुरन, कच्चा केला, नारियल का पेस्ट, नमक , थोड़ा पानी डाले और 2 से 3 मिनट के लिए पका लें।
  • एक कढ़ाई में नारियल डालें और भूरा होने तक पका लें।
  • एक तड़का पैन में तेल गरम करें। इसमें राइ, सुखी लाल मिर्च, कढ़ी पत्ता डाले और राइ के तड़कने तक पका ले.
  • यह तड़का और भूरा नारियल करी में डालें और मिला लें। एक मिनट के बाद गैस बंद करें और इसे अब सर्व कर सकते है।

 

 

 

 

प्रिय पाठकों हमने आपको कच्चे केले के फायदे और उपयोग के बारे में इस ब्लॉग में पूरे विस्तार से जानकारियां दे दी है। साथ ही इस लेख में आपसे जुड़े सभी सवालों के जवाब भी मिल गए होंगे। साथ ही इस लेख में कच्चे केले के उपयोग, नुकसान और रेसिपी के बारे में भी अच्छे से जानकरी दी है।

साथ ही ये आर्टिकल अगर आपको पसंद आया है, तो आज ही अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ जरूर साझा करें। ताकि वो भी कच्चे केले के फायदे और नुकसान के बारे में पूरी जानकारी हासिल कर सके। साथ ही अपनी बात हमें कमेंट बॉक्स में लिख सकते है, जिसका हमें बेसब्री से इंतज़ार रहता है।

 

यह जरूर पढ़िए: 

Banana Kachori Recipe: अपनी रसोई में ऐसे बनाएं पके केले की कचौड़ी, खाने में आएगा मज़ा!

Raw Mango Benefits: वरदान से कम नहीं हैं कच्चे आम के 10 फायदे, जानें कैसे?

Raw Papaya Salad Recipe: ऐसे बनाएं कच्चे पपीते का सलाद; Nutritionist Anjali Mukerjee

Raw Mango and Garlic Chutney: घर में झटपट बनाएं कच्चे आम और लहसुन की चटपटी चटनी

Berries Benefits: मीठी-रसीली बेरीज के बारे में क्या ये 10 बातें जानते हैं आप?

 

 

 

 

Image Source: Google Images (https://www.google.com/imghp?hl=en)

Disclaimer-: BetterButter इस ब्लॉग में प्रकाशित किसी भी चित्र अथवा वीडियो का आधिकारिक दावा नहीं करता है। इस ब्लॉग में सम्मिलित दृश्य-श्रव्य सामग्री पर मूल रचनाकार के अधिकार का हम पूरा सम्मान करते है तथा प्रकाशित रचना का उचित श्रेय रचनाकार को देने का पूर्ण प्रयास करते है। अगर इस ब्लॉग में सम्मिलित किसी भी चित्र या वीडियो पर आपका कॉपीराइट है और आप उसे BetterButter पर नहीं देखना चाहते तो हमसे संपर्क करें। उक्त सामग्री को ब्लॉग से हटा दिया जायेगा। हम किसी भी सामग्री के लेखक, फोटोग्राफर एवं रचनाकार को उसका पूरा श्रेय देने में विश्वास करते है।

Marketing Team

COMMENTS (0)

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *