Search

Home / hindi recipe / Ginger Garlic Soup Recipe: अपनी रसोई में रेस्टोरेंट स्टाइल में बनाएं जिंजर-गार्लिक का सूप

Ginger Garlic Soup Recipe

Ginger Garlic Soup Recipe: अपनी रसोई में रेस्टोरेंट स्टाइल में बनाएं जिंजर-गार्लिक का सूप

Marketing Team | मई 16, 2023

आपने कई तरह के सूप जैसे स्वीट कॉर्न सूप, टमाटर का सूप, मिक्स वेज सूप, गोभी का सूप आदि ट्राई किया होगा। लेकिन क्या आपने कभी अदरक और लहसुन का सूप यानी जिंजर-गार्लिक सूप का स्वाद चखा है? नहीं ना तो आज हम आपको अदरक और लहसुन से बनी सूप की रेसिपी के बारे में बताने वाले है, जो अपने घर में आसानी से बना सकते है। तो आइये जानते है जिंजर और गार्लिक सूप की रेसिपी के बारे में।

 

Ginger Garlic Soup Recipe

 

ऐसे बनाएं जिंजर-गार्लिक सूप:

सामग्री

  • अदरक का टुकड़ा – 2 इंच
  • लहसुन – 8-10
  • गाजर – 1/2 टुकड़ा
  • हरा धनिया – 1 टी स्पून
  • कॉर्न फ्लोर – 2 टी स्पून
  • काली मिर्च पाउडर – 1/2 टी स्पून
  • नींबू का रस – 1/2 टी स्पून
  • नमक – स्वादानुसार

जिंजर-गार्लिक सूप बनाने की विधि:

  • जिंजर-गार्लिक सूप बनाने के लिए सबसे पहले अदरक, गाजर को लें।
  • इन्हें पानी से अच्छी तरह से साफ कर लें।
  • अब लहसुन लें और उसे छील लें।
  • इसके बाद गाजर और अदरक के बारीक-बारीक टुकड़े कर लें और लहसुन को अच्छी तरह से कूट लें।
  • अब एक कड़ाही/पैन लें और उसमें घी या बटर को डालकर गर्म करें।
  • जब घी अच्छी तरह से गर्म हो जाए तो उसमें कटे हुए अदरक और लहसुन को डाल दें।
  • इसे लगभग एक मिनट तक फ्राई करें।
  • जब इसका रंग गोल्डन ब्राउन हो जाए तो गैस की आंच धीमी कर दें और उसमें कटी हुई गाजर डालकर लगभग 2 मिनट तक अच्छी तरह से पकाएं।
  • अब इसमें पानी डाल दें और गैस की फ्लेम मीडियम कर लगभग 5 मिनट तक उबालें।
  • जब सूप में उबाल आ जाए तो उसमें स्वादानुसार नमक डाल दें।
  • अब कॉर्न फ्लोर को लें और उसमें पानी मिक्स कर सूप में डाल दें।
  • ये ध्यान रहे कि कॉर्न फ्लोर को सूप में अच्छी तरह से उबाल आने के बाद ही डालना है।
  • अब इस मिश्रण को कम से कम 10 मिनट तक अच्छी तरह से पकने दें।
  • 10 मिनट बाद जब सूप गाढ़ा हो जाए तो उसमें काली मिर्च पाउडर को डाल दें और गैस को बंद कर दें।
  • इसके बाद उसमें नींबू रस को मिला दें।
  • इस तरह आपका जिंजर-गार्लिक सूप बनकर तैयार हो चुका है।
  • अब इसे कटा हुआ हरा धनिया डालकर गरमा गरम सर्व कर सकते है।

 

 

 

अगर आप भी तरह तरह के सूप पीकर बोर हो गए है, तो आज ही अपनी रसोई में अदरक और लहसुन का सूप जरूर बनाए। साथ ही ये जिंजर और गार्लिक का सूप आपको एकदम रिफ्रेश रखेगा। साथ ही ये जिंजर और गार्लिक की सूप रेसिपी अगर आपको पसंद आई हो तो आज ही अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ जरूर साझा करें। ताकि उन्हें भी इस अदरक और लहसुन सूप की रेसिपी के बारे में पूर्ण जानकारी मिल जाये। और अपनी बात हमें कमेंट बॉक्स में लिख सकते है, जिसका हमें बेसब्री से इंतज़ार रहता है।

 

यह जरूर पढ़िए:

Potato Soup: आलू का टेस्‍टी सूप बनाने के लिए शेफ कुणाल कपूर के इन स्टेप्स को करें फॉलो

डिनर का बेस्ट कॉम्बिनेशन! अमृता रायचंद की ग्रिल्ड कॉलिफ़्लोवर स्टीक्स और अदरकी कैरेट सूप रेसिपीज़

Soup Recipes for Weight Loss: जानिए 12 सूप के प्रकार जो घटाएँगे वजन व पढ़िए वेटलॉस सूप की रेसिपीज

15 स्वादिष्ट और झटपट डिनर रेसिपी, रात के खाने में क्या बनाएं – Dinner Recipes in Hindi

 

 

 

 

Image Source: Google Images (https://www.google.com/imghp?hl=en)

Disclaimer-: BetterButter इस ब्लॉग में प्रकाशित किसी भी चित्र अथवा वीडियो का आधिकारिक दावा नहीं करता है। इस ब्लॉग में सम्मिलित दृश्य-श्रव्य सामग्री पर मूल रचनाकार के अधिकार का हम पूरा सम्मान करते है तथा प्रकाशित रचना का उचित श्रेय रचनाकार को देने का पूर्ण प्रयास करते है। अगर इस ब्लॉग में सम्मिलित किसी भी चित्र या वीडियो पर आपका कॉपीराइट है और आप उसे BetterButter पर नहीं देखना चाहते तो हमसे संपर्क करें। उक्त सामग्री को ब्लॉग से हटा दिया जायेगा। हम किसी भी सामग्री के लेखक, फोटोग्राफर एवं रचनाकार को उसका पूरा श्रेय देने में विश्वास करते है।

Marketing Team

COMMENTS (0)

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *