Search

Home / hindi recipe / Masala Missi Roti: लच्छा परांठा और रोटी खाकर हो गए हैं बोर तो बनाएं मसाला मिस्सी की रोटी

Masala Missi Roti

Masala Missi Roti: लच्छा परांठा और रोटी खाकर हो गए हैं बोर तो बनाएं मसाला मिस्सी की रोटी

Marketing Team | अगस्त 5, 2022

रोज रोज रोटी और परांठा खाकर बोर हो गए हैं, तो आप लंच या डिनर में मसाला मिस्सी की रोटी बना सकते हैं। मसाला मिस्सी की रोटी आप शादी-विवाह या ढाबों पर अक्सर खाते होंगे। साथ ही कभी-कभी घर पर भी इसे बनाकर इसका आनंद उठा सकते है। साथ ही आपके स्वाद का जायका चेंज होने के साथ-साथ चने की पौष्टिकता भी शरीर में पहुंच जाएगी।

 

Masala Missi Roti

 

साथ ही आप बारिश के मौसम में वैसे भी कुछ न कुछ गरमा-गरम और मजेदार खाने का मन करता है। इसलिए ऐसे में आप मिस्सी रोटी को अचार या सब्ज़ी या फिर लहसुन की चटनी के साथ खाएंगे, तो आपको डबल मजा आएगा। तो चलिए बिना देर किए आज जानते है। मसाला मिस्सी रोटी की रेसिपी के बारे में।

 

कैसे बनाएं मसाला मिस्सी रोटी की रेसिपी (How to make Masala Missi Roti)

 

सामग्री:

 

  • बेसन
  • गेहूं का आटा
  • नमक
  • लाल मिर्च पाउडर
  • पिसा जीरा
  • बारीक कटी हरी मिर्च
  • हरा धनिया कटा हुआ
  • हल्दी
  • बारीक कटा प्याज (ऐच्छिक)

 

मसाला मिस्सी की रोटी बनाने की आसान विधि:

  • सबसे पहले दोनों आटों को मिला लें।
  • अब इसमें नमक, हल्दी, कटा धनिया, प्याज, हरी मिर्च, हल्दी मिला लें।
  • अब आटे को अच्छी तरह गूंध लें।
  • थोड़ी देर के लिए इसको ऐसा ही छोड़ दें।
  • अब आटे की लोइया बनाएं।
  • अब हाथ को थोड़ा सा गीला या चिकना कर लें और इसे गोल घुमाएं।
  • अब इससे रोटी बना लें।
  • फिर रोटी को गोल बेलें।
  • इसी बीच गैस ऑन करके तवा गरम होने रख दें।
  • अब रोटी को सेंक लें।
  • इसे गरमा-गरम खाना शुरू कर सकते है। साथ ही आप मिस्सी रोटी को आप तड़का दाल, पनीर की सब्जी, खोए मटर की सब्जी और यहां तक कि सिर्फ चटनी और अचार के साथ भी खा सकते है।

 

 

प्रिय पाठकों यदि आप परांठा और रोटी खाकर बोर हो गए है, तो आज ही अपने किचन में ढाबा जैसा मसाला मिस्सी की रोटी को जरूर बनाएं। क्योंकि ये रोटी खाने में बेहद ही स्वादिष्ट लगता है, साथ ही आप इसे आसानी से रसोई में बना सकते है। साथ ही अगर ये बेटर बटर का लेख अगर आपको पसंद आया है, तो अपने दोस्तों और परिवार वालों अथवा अपने सोशल मीडिया हैंडल पर जरूर शेयर करें। ताकि वो भी इस रेसिपी का आनंद उठा सके। साथ ही अपनी बात हमें कमेंट बॉक्स में लिख सकते है, जिसका हमें बेसब्री से इंतज़ार रहता है।

 

यह जरूर पढ़िए: 

Jowar Roti Recipe: ज्वार की रोटी बनाने का सरल व सीक्रेट तरीका, जानें यहां

Tandoori Roti Recipe: रेगुलर रोटी से हटकर डिनर में ट्राई करें टेस्टी तंदूरी रोटी, जानें रेसिपी

भीषण गर्मी में महिला ने गरम कार के बोनट पर बनाई रोटियां, हुई वायरल

Lauki Paratha Recipe: इस बरसात में अपनी रसोई में बनाएं लौकी का परांठा, जानें पूरी रेसिपी

Lauki Cutlet Recipe: लंच के बाद भी अगर लगी है भूख तो घर में बनाएं लौकी कटलेट की रेसिपी

 

 

 

Disclaimer-: BetterButter इस ब्लॉग में प्रकाशित किसी भी चित्र अथवा वीडियो का आधिकारिक दावा नहीं करता है। इस ब्लॉग में सम्मिलित दृश्य-श्रव्य सामग्री पर मूल रचनाकार के अधिकार का हम पूरा सम्मान करते है तथा प्रकाशित रचना का उचित श्रेय रचनाकार को देने का पूर्ण प्रयास करते है। अगर इस ब्लॉग में सम्मिलित किसी भी चित्र या वीडियो पर आपका कॉपीराइट है और आप उसे BetterButter पर नहीं देखना चाहते तो हमसे संपर्क करें। उक्त सामग्री को ब्लॉग से हटा दिया जायेगा। हम किसी भी सामग्री के लेखक, फोटोग्राफर एवं रचनाकार को उसका पूरा श्रेय देने में विश्वास करते है।

Marketing Team

COMMENTS (0)

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *