Search

Home / Top Cooking Recipes in Hindi / Tandoori Roti Recipe: रेगुलर रोटी से हटकर डिनर में ट्राई करें टेस्टी तंदूरी रोटी, जानें रेसिपी

Tandoori Roti Recipe in Hindi

Tandoori Roti Recipe: रेगुलर रोटी से हटकर डिनर में ट्राई करें टेस्टी तंदूरी रोटी, जानें रेसिपी

Marketing Team | मई 31, 2023

भारतीय खाने में रोटी का बहुत महत्‍व है। बिना रोटी के भोजन को भारत में अधूरा समझा जाता है। मजे की बात तो यह है कि रोटियों को कई तरह से बनाया जाता है। कोई गेहूं की रोटी खाना पसंद करता है तो कोई बाजरे की। तो किसी को मैदे और ओट्स की रोटियां पसंद होती हैं। मगर, रोटियों को बनाने का ढंग भी अलग-अलग होता है। किसी को तवे की रोटी पसंद होती है तो किसी को तंदूरी रोटी। जहां तवे की रोटी बनाना बेहद आसान है तो वहीं तंदूरी रोटी भी उससे ज्यादा आसान है। तो आइये जानते है तंदूरी रोटी को अपने घर पर कैसे आसानी से बना सकते है

 

Tandoori Roti Recipe

 

ऐसे बनाएं तंदूरी रोटी:

सामग्री

  • 2 कप आटा (5-6 रोटियों के लिए)
  • 1/2 चम्मच नमक
  • 2 चम्मच तेल
  • पानी जरूरत के अनुसार

तंदूरी रोटी बनाने की आसान विधि:

  • सबसे पहले थोड़ा सा तेल, आटा, नमक, जरूरत के हिसाब से पानी मिलाकर नरम आटा गूंथें। ध्यान रहे कि ये कड़क नहीं होना चाहिए।
  • इसके बाद इस आटे में थोड़ा सा तेल लगाकर कम से कम 30 मिनट के लिए रख दें ताकि खमीर उठ जाए।
  • 30 मिनट बाद इसकी लोई बना लें, ध्यान ये रखना है कि आम चपाती से बड़ी रोटी होगी तंदूर की।
  • अब आप तवे को बहुत ज्यादा गर्म कर लें।
  • पानी में थोड़ा सा नमक मिलाकर अलग रख लें।
  • आप रोटी को अपने हिसाब से आकार दे सकते हैं चाहें बेलन से बेलें या फिर हाथों से उसे फैलाएं। पर ध्यान रहे कि तवा बहुत गर्म होना चाहिए तभी रोटी अच्छी बनेगी। ध्यान रखें कि तंदूरी रोटी मोटी होती है इसे नॉर्मल रोटी से मोटा ही बेलें।
  • अब रोटी के एक हिस्से पर नमक के पानी को उंगलियों की मदद से लगाएं और तवे पर चिपका दें। ये वैसे ही चिपकेगी जैसी तंदूर में चिपकती है।
  • अब रोटी को ऊपर के साइड से उंगलियों से थोड़ा सा दबा दें ताकि ये तवे पर फूले नहीं और तंदूर जैसा टेक्सचर आए। ये ऐसा करने पर तवे पर अच्छे से चिपक जाएगी।
  • अब रोटी को तब तक ऐसे ही रखें जब तक थोड़े बबल्स नहीं दिखने लगे। इसके बाद तवे को उल्टा कर दें (ध्यान रखें कि रोटी इसमें चिपकी रहनी चाहिए और दूसरे साइड से इसे गैस पर सेंकना है।)
  • इसे सीधे फ्लेम के सामने तब तक रखें जब तक इसमें थोड़े से भूरे चकत्ते नहीं पड़ जाते।
  • अब इसे स्पैचुला की मदद से तवे से निकालें और इसमें बिलकुल वैसा ही टेक्सचर दिखेगा जैसा तंदूरी रोटी में होता है।
  • अब आप इसमें बटर लगाएं और आपकी बटर तंदूरी रोटी तैयार है।

 

 

 

 

प्रिय पाठकों यदि आप भी तरह तरह की रोटी खाकर बोर हो गए है, तो आज ही अपने घर में तंदूरी रोटी बनाने की जरूर कोशिश करें। इस तंदूरी रोटी को बनाना बहुत ही आसान है, जो आप रात में डिनर करते समय इसे सर्व कर सकते है। साथ ही ये बेटर-बटर का लेख आपको पसंद आया है तो आज ही इसे अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ जरूर साझा करें। ताकि वो भी इस तंदूरी रोटी का लुफ़्त उठा सके। साथ ही अपनी बात हमें कमेंट बॉक्स में लिख सकते है, जिसका हमें बेसब्री से इंतज़ार रहता है।

 

यह जरूर पढ़ें: 

Pudina Paratha Recipe: गर्मियों में नाश्ते में बनाएं पुदीना परांठा, पूरा शरीर रहेगा ठंडा

“भाई तरस खा ले”, पर ये मत खा; गुलाब जामुन “परांठा” बनाने पर यूजर

इंदौर का यह स्ट्रीट वेंडर बेच रहा है मैगी परांठा, क्या आप ट्राई कर पाएंगे?

शेफ़ रणवीर ब्रार की ढाबा स्टाइल पनीर लबाबदार और लच्छा पराँठा रेसिपी

चाँदनी चौक में परोसा जा रहा है कैंडी से बना परांठा, क्या आपने खाया?

 

 

Image Source: Google Images (https://www.google.com/imghp?hl=en)

Disclaimer-: BetterButter इस ब्लॉग में प्रकाशित किसी भी चित्र अथवा वीडियो का आधिकारिक दावा नहीं करता है। इस ब्लॉग में सम्मिलित दृश्य-श्रव्य सामग्री पर मूल रचनाकार के अधिकार का हम पूरा सम्मान करते है तथा प्रकाशित रचना का उचित श्रेय रचनाकार को देने का पूर्ण प्रयास करते है। अगर इस ब्लॉग में सम्मिलित किसी भी चित्र या वीडियो पर आपका कॉपीराइट है और आप उसे BetterButter पर नहीं देखना चाहते तो हमसे संपर्क करें। उक्त सामग्री को ब्लॉग से हटा दिया जायेगा। हम किसी भी सामग्री के लेखक, फोटोग्राफर एवं रचनाकार को उसका पूरा श्रेय देने में विश्वास करते है।

Marketing Team

COMMENTS (0)

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *