होम / रेसपीज़ / राजस्थान विशेष मेथी दाना सब्जी

Photo of Rajasthan vishesh methi dana sabji by Lion Garima at BetterButter
14416
13
0.0(0)
0

राजस्थान विशेष मेथी दाना सब्जी

May-03-2017
Lion Garima
480 मिनट
तैयारी का समय
30 मिनट
खाना बनाने का समय
6 लोग
पर्याप्त
निर्देश पढ़ें बाद के लिए सेव करे

राजस्थान विशेष मेथी दाना सब्जी रेसपी के बारे में

राजस्थान के शादी ब्याह में मौके पर बनने वाली स्वादिष्ट मेथी दाना की खट्टी मीठी सब्जी

रेसपी टैग

  • वेज
  • सामान्य
  • त्योहारी
  • राजस्थानी
  • भूनना
  • मुख्य डिश
  • हेल्थी

सामग्री सर्विंग: 6

  1. मेथी दाना 1 कप
  2. काजू 1 कप
  3. किशमिश 1 कप
  4. छुहारे 1 कप
  5. गुड़ या चीनी 1 कप
  6. साबुत अमचूर 1 कप
  7. तेल 2 बड़ी चम्मच
  8. जीरा 1 छोटी चम्मच
  9. हींग 1/5 छोटी चम्मच
  10. हल्दी पाउडर 1 छोटी चम्मच
  11. लाल मिर्च पाउडर 2 छोटी चम्मच
  12. धनिया पाउडर 1 बड़ी चम्मच
  13. नमक स्वादानुसार

निर्देश

  1. छुहारे को छोटे टुकड़ो में काट लें।
  2. अमचूर को भी छोटे टुकड़ो में तोड़ लें या काट लें।
  3. मेथी दाना, काजू, किशमिश और छुहारे को एक साथ मिलाकर पानी मे भिगाकर रात भर के लिए ढककर रख दें।
  4. अमचूर के टुकड़ो को अलग बर्तन में पानी मे भिगाकर रख दें।
  5. सुबह पानी से छानकर मेथीदाना, काजू, किशमिश और छुहारे अलग रख दें।
  6. अमचूर को भी पानी से छानकर अलग रख दें।
  7. हल्दी, लाल मिर्च और धनिया पाउडर को एक साथ मिला दें और 2 बड़े चम्मच पानी के साथ अच्छे से मिलाकर अलग रख दें।
  8. कड़ाही में तेल डालकर गरम करें।
  9. हींग और जीरे का तड़का दें। 15 सेकंड के लिए भूनें।
  10. पिसे मसाले जो भिगोए हैं उनको कड़ाही में डालकर धीमी आंच पर तेल छोड़ने तक भूनें।
  11. मसाले में भीगा मेथीदाना, काजू, किशमिश, छुहारा और नमक डालकर अच्छे से मिक्स करें।
  12. 2 मिनट के लिए धीमी आंच पर भूनें।
  13. अगर आप गुड़ डाल रहे हैं तो गुड़ को तोड़कर सब्जी में डाले और साथ मे भीगा अमचूर भी डाल दें।
  14. अच्छे से मिलाएं।
  15. 2 कप पानी डालकर सब्जी को धीमी आंच पर ढककर पकाएं।
  16. खोलकर देखे अगर सब्जी गाढ़ी हो गयी है तो गैस बंद कर दें।
  17. मेथी की खट्टी मीठी सब्जी को पूड़ी के साथ परोसें।
  18. बहुत ही स्वादिष्ट शाही सब्जी तैयार है।

रीव्यूज़ (0)  

आप इस रेसिपी को कैसे रेट करेंगे? कृपया अपनी रिव्यू सबमिट करने से पहले एक स्टार रेटिंग डाले।

रिव्यु सबमिट करें
A password link has been sent to your mail. Please check your mail.
Close
शेयर