होम / रेसपीज़ / केरला चुक्कू कप्पी

Photo of Kerala Chukku Kappi by Pooja Misra at BetterButter
2790
1
0.0(0)
0

केरला चुक्कू कप्पी

May-25-2017
Pooja Misra
0 मिनट
तैयारी का समय
10 मिनट
खाना बनाने का समय
2 लोग
पर्याप्त
निर्देश पढ़ें बाद के लिए सेव करे

केरला चुक्कू कप्पी रेसपी के बारे में

चुक्कू कप्पी एक पारंपरिक जादुई चिकित्सायी उपचार है केरलवासियों के घरों का । यह एक औषधीय काढे से बनाया जाता है, जिसमे हम निम्न प्रकार के मसालो जैसे कि सुखी अद्रक , काली मिर्च , जीरा ,खुशबूदार जड़ी बूटी जैसी की तुलसी का उपयोग करते है । इसको बनाने में हम गुड़, चाय या कॉफी का उपयोग भी करते है । इसके कई स्वास्थ्य लाभ है जैसे कि सर्दी और खासी , हल्का बुखार , गले मे संक्रमण जैसे दिक्कतों में यह बहुत लाभदायक है ।

रेसपी टैग

  • वेज
  • आसान
  • केरल
  • उबलना
  • हेल्थी

सामग्री सर्विंग: 2

  1. 2 कप पानी
  2. 1 छोटी चम्मच सोंठ या कुटी अदरक
  3. 1/2 छोटी चम्मच काली मिर्च पाउडर
  4. 1 छोटी चम्मच कॉफी
  5. 10 तुलसी पत्ते
  6. 1/2 छोटी चम्मच जीरा
  7. इलाइची स्वादानुसार
  8. 3 छोटी चम्मच गुड़

निर्देश

  1. एक भगोने में पानी ले और इसमें गुड़ डाले, गुड़ पिघलने तक पकाएं ।
  2. अब इसमें सोंठ या कुटि हुई अदरक डाले । इसके बाद जीरा , जीरा पौडर, कॉफी पाउडर डाले ,इसको 4 मिनिट तक खोलने दे ।
  3. अब इसमें तुलसी पत्ते डालें और 3 से 4 मिनट और पकाए ,आखिर में इलायची पाउडर डाले , इसको छान लें और गर्म सर्व करें ।
  4. इस काढ़े के कई स्वास्थ्य लाभ है जैसे कि सर्दी और खासी, हल्का बुखार ,गले मे संक्रमण जैसी दिक्कतों में यह बहुत लाभदायक है ।
  5. इसी कारण यह काढ़ा एक जादुई चिकित्सायी उपचार है हर केरलवासियों के घरों का।

रीव्यूज़ (0)  

आप इस रेसिपी को कैसे रेट करेंगे? कृपया अपनी रिव्यू सबमिट करने से पहले एक स्टार रेटिंग डाले।

रिव्यु सबमिट करें

इसी तरह की रेसिपीज़

A password link has been sent to your mail. Please check your mail.
Close
शेयर