होम / रेसपीज़ / Black forest in a glass

Photo of Black forest in a glass  by Anju Bhagnari at BetterButter
717
5
0.0(1)
0

Black forest in a glass

Jun-30-2017
Anju Bhagnari
10 मिनट
तैयारी का समय
30 मिनट
खाना बनाने का समय
10 लोग
पर्याप्त
निर्देश पढ़ें बाद के लिए सेव करे

Black forest in a glass रेसपी के बारे में

बहुत ही अलग डेजर्ट

रेसपी टैग

  • वेज
  • आसान
  • किट्टी पार्टीज
  • बेकिंग
  • ठंडा करना
  • हेल्थी

सामग्री सर्विंग: 10

  1. 200 ग्राम मिठाई मेट ( कंडेंस्ड मिल्क )
  2. 2 बड़े चम्मच , डार्क चॉकलेट, घिसा हुआ
  3. 2 बड़े चम्मच कोको पाउडर
  4. 100 ग्राम मैदा
  5. बेकिंग पाउडर, 1 छोटा चम्मच
  6. बेकिंग सोडा, 1/2 छोटा चम्मच
  7. 4 बड़े चम्मच दूध
  8. 40 ग्राम तेल, जैसे कि सन्फ्लॉवर
  9. 300 ग्राम व्हिपड क्रीम, ठंडी
  10. ग्लेज़्ड चेरीज़ ,10

निर्देश

  1. ओवन को 180 डिग्री पर, 10 मिनिट गरम करें ।
  2. 7 इंच के केक बर्तन को बटर पेपर लगा दें ।
  3. मैदा, बेकिंग सोडा, बेकिंग पाउडर, कोको पाउडर को 3 से 4 बार छान लें ।
  4. मिठाई मेट, तेल, एसेंस को 2 मिनिटों के लिए फेटें ।
  5. इसमें मैदे का मिश्रण मिला लें ।
  6. एक मुलायम घोल तैयार करना है ।
  7. इसलिए थोड़ा थोड़ा कर , दूध मिला लें ।
  8. बर्तन में डालकर, 25 मिनिटों तक बेक करें ।
  9. पक जाने पर, ठंडा करने के लिए वायर रैक पर रखिये ।
  10. अब कुछ सर्विंग ग्लास या बाउल्स लें ।
  11. थोड़ा सा क्रीम डालिये
  12. उड़ पर केक का टुकड़ा डालकर फिर ऊपर से क्रीम ड़ालें ।
  13. गिलास के हिसाब से 2 या 3 बार ऐसा कीजिये ।
  14. बीच बीच में चेरीज़ भी डाल दें ।
  15. यानी कि, एक बार क्रीम, केक का टुकड़ा, ऊपर से क्रीम और चेरीज़ ।
  16. इस तरह पूरा गिलास तैयार कीजिए ।
  17. ठंडा कर के परोसें ।
  18. ब्लैक फॉरेस्ट इन अ गिलास तैयार है ।

रीव्यूज़ (1)  

आप इस रेसिपी को कैसे रेट करेंगे? कृपया अपनी रिव्यू सबमिट करने से पहले एक स्टार रेटिंग डाले।

रिव्यु सबमिट करें
Astha Gulati
Jul-04-2017
Astha Gulati   Jul-04-2017

Thanx for sharing this recipe.

इसी तरह की रेसिपीज़

A password link has been sent to your mail. Please check your mail.
Close
शेयर