होम / रेसपीज़ / Paradise punch

Photo of Paradise punch by Neelam Barot at BetterButter
1295
3
0.0(2)
0

Paradise punch

Aug-15-2017
Neelam Barot
120 मिनट
तैयारी का समय
0 मिनट
खाना बनाने का समय
2 लोग
पर्याप्त
निर्देश पढ़ें बाद के लिए सेव करे

Paradise punch रेसपी के बारे में

दिखने में बहोत ही सुंदर एवं मन और दिमाग दोनों को ठंडा करने वाला बेहतरीन ड्रिंक जिसे बनाना बेहद आसान है। आपकी या बच्चो की पार्टी के लिए एक बेहतरीन ड्रिंक है , जो फलो के ज्यूस और सोडा वाटर से बनता है।

रेसपी टैग

  • आसान
  • किट्टी पार्टीज
  • फ्यूज़न
  • जमाना (ठंडा)
  • ठंडा करना
  • ठंडी ड्रिंक

सामग्री सर्विंग: 2

  1. लेमोनेड आइस क्यूब्स के लिए :-
  2. नींबू २
  3. पानी १ गिलास
  4. शहद २ बड़े चम्मच
  5. नमक १/८ छोटी चम्मच
  6. बाकी की सामग्री :-
  7. ऑरेंज ज्यूस १ कप
  8. साइट्रस ब्लू सिरप १/२ कप
  9. सोडा वाटर २५० मिली
  10. फुदिना पत्ती २-३
  11. नींबू की स्लाइसेस २

निर्देश

  1. एक बाउल में नींबू रस लें , और पानी डालें फिर उसमे शहद, नमक डालकर अच्छे से मिला ले।
  2. अब इस मिश्रन को बर्फ़ बनाने वाली ट्रे में डाल कर फ्रिज में जमाने के लिए रख ले २ घंटे के लिए।
  3. अब सर्विंग जार या गिलास ले उसमे साइट्रस ब्लू सिरप डाले ।
  4. अब जो लेमोनेड आइस क्यूब बनाए है , उसे निकाल के हाथ से ही मसल के जार में डाल दे।
  5. जार पूरा लेमोनेड आइस क्यूब से भर ले।
  6. अब उसमे सोडा वाटर डाले २ कप जितना।
  7. फिर ऊपर ऑरेंज ज्यूस डाले।
  8. अब साइड से फिर से थोड़ा सोडा वाटर डाले , और स्टिक से थोड़ा मिक्स करें।
  9. ऊपर नींबू की स्लाइसेस और पुदिना पत्ती से सजाए।
  10. ठंडा ठंडा पैराडाइस पंच ड्रिंक सर्व करें।

रीव्यूज़ (2)  

आप इस रेसिपी को कैसे रेट करेंगे? कृपया अपनी रिव्यू सबमिट करने से पहले एक स्टार रेटिंग डाले।

रिव्यु सबमिट करें
Alka Munjal
Aug-16-2017
Alka Munjal   Aug-16-2017

Diksha Wahi
Aug-16-2017
Diksha Wahi   Aug-16-2017

refreshing!

इसी तरह की रेसिपीज़

A password link has been sent to your mail. Please check your mail.
Close
शेयर