होम / रेसपीज़ / Paneer dilkhush

Photo of Paneer dilkhush by Mamta Joshi at BetterButter
2007
5
0.0(1)
0

Paneer dilkhush

Oct-26-2017
Mamta Joshi
15 मिनट
तैयारी का समय
15 मिनट
खाना बनाने का समय
4 लोग
पर्याप्त
निर्देश पढ़ें बाद के लिए सेव करे

रेसपी टैग

  • बिना अंडे का
  • आसान
  • डिनर पार्टी
  • पैन फ्राई
  • माइक्रोवेव
  • सौटे
  • साथ में परोसने के लिये

सामग्री सर्विंग: 4

  1. २५० ग्राम पनीर
  2. २ बड़े टमाटर
  3. ८ काजू
  4. ૪ साबुत काश्मीरी लाल मिर्च / १ चम्मच काश्मीरी लाल मिर्च पाउडर
  5. १/२ छोटा चम्मच अदरक घिसकर
  6. २ बड़े चम्मच मक्खन + १ छोटा चम्मच मक्खन पनीर को पेन फ्राय करने के लिये
  7. १ तेजपत्ता
  8. १ छोटा चम्मच मालवणी मसाला
  9. १/૪ चम्मच हल्दी पाउडर
  10. १ चम्मच कॉर्न फ्लोर
  11. १/२ चम्मच शक्कर
  12. स्वादानुसार नमक

निर्देश

  1. काजू व सूखी मिर्च को १/२ कटोरी गुनगुने पानी में १५ मिनट भिगोकर रखें।
  2. टमाटर को कट लगाकर २ मिनट के लिये माइक्रोवेव करें। टमाटर के छिलके निकालकर टुकड़े करें व लाल मिर्च , काजू अदरक के साथ मिक्सर में पेस्ट बना ले।
  3. कड़ाई में मक्खन पिघलाकर उसमें तेजपत्ता डालें , टमाटर की पेस्ट डालकर धीमी आँच पर अच्छे से भुने ।
  4. इसी बीच कॉर्न फ्लोर को एक छोटी कटोरी पानी में घोलकर रखें। टमाटर की पेस्ट अच्छे से भुन जाने पर उसमें हल्दी पाउडर , मालवणी मसाला, नमक व शक्कर डालें ।
  5. लगातार हिलाते हुए पानी में घुला कॉर्न फ्लोर डालें । लगातार चम्मच चलाते/हिलाते रहे अन्यथा गुठली पड जाने का अन्देशा रहता हैं।
  6. तीन - चार मिनट तक पकाए । अपनी पसंद के अनुसार पनीर को बड़े बड़े टुकड़ों में काटे ।
  7. नॉन स्टिक तवे पर १ चम्मच मक्खन डालें पनीर को उसपर रख कर दोनों तरफ से सुनहरा भूरा होने तक रोस्ट करें।
  8. टमाटर की ग्रेवी को सर्विंग डिश में निकालकर पनीर के टुकड़े डालकर पेश करें।

रीव्यूज़ (1)  

आप इस रेसिपी को कैसे रेट करेंगे? कृपया अपनी रिव्यू सबमिट करने से पहले एक स्टार रेटिंग डाले।

रिव्यु सबमिट करें
Anchal Sinha
Oct-30-2017
Anchal Sinha   Oct-30-2017

Perfect panir dish without onion and garlic.

इसी तरह की रेसिपीज़

A password link has been sent to your mail. Please check your mail.
Close
शेयर