Search

Home / Uncategorized / Best Anti Ageing Creams in the Market Today: जानें कौन सी एंटी-एजिंग क्रीम है आपके लिए अच्छी

बेस्ट एंटी-एजिंग क्रीम्स इन हिंदी

Best Anti Ageing Creams in the Market Today: जानें कौन सी एंटी-एजिंग क्रीम है आपके लिए अच्छी

Kavita Uprety | अप्रैल 4, 2023

जैसे जैसे उम्र बढ़ती है त्वचा पर इसका प्रभाव पड़ना शुरू हो जाता है। अगर आप अपनी त्वचा का नियमित ख्याल न रखें तो लगभग पैंतीस की उम्र के बाद त्वचा में ढीलापन और फ़ाइन लाइन्स दिखना शुरू हो जाता है। अनियमित खानपान और प्रदूषण की वजह से ये प्रभाव कई बार और भी जल्दी शुरू हो जाता है और कम उम्र में ही त्वचा बूढ़ी लगने लगती है।

उम्र के इस प्रभाव को कम करने के लिए एक्सपर्ट द्वारा एंटी ऐजिंग क्रीम लगाने की सलाह दी जाती है जिनसे काफी हद तक आप उम्र के प्रभाव को रोक सकती हैं और त्वचा ज्यादा समय तक जवां बनी रह सकती है। आइए जानते हैं बाज़ार में उपलब्ध सबसे अच्छी एंटी-एजिंग क्रीम्स के बारे में।

जानें कौन सी एंटी-एजिंग क्रीम है आपके लिए अच्छी- The Best Anti Ageing Creams in the Market Today in Hindi

1. लेक्मे यूथ इनफ़िनिटी स्किन फिर्मिंग सीरम:

Best Anti Ageing Creams in the Market

यह सीरम फेशियल जैसे फायदे देता है और चेहरे की लोच को बरकरार रखता है। इसे रोज़ लगाने से आपकी त्वचा की कसावट और चमक बनी रहती है।

फायदे:

  • तुरंत चमक देता है।
  • आसानी से अब्ज़ोर्ब होता है।
  • चिपचिपाहट रहित पोषण देता है।
  • कैरी करने में आसान है।

नुकसान:

  • इसके परिणाम धीमी गति से आते है।

 

2. ओले रिजेनेरिस्ट रिजेनेरेटिंग क्रीम:

Anti ageing cream Oley hindi

यह क्रीम त्वचा के सूखेपन से लड़ कर उसे नम और कोमल बनाती है और चेहरे की गहरी लकीरों और झुर्रियों को कम करती है।

फायदे:

  • अतिरिक्त तेल और धूल का सफाया
  • देर तक नमी देने वाली है।

नुकसान:

  • तेज़ गंध
  • इसमें मौजूद सोडियम लॉरेल सल्फेट संवेदनशील त्वचा के लिए एक तेज़ रसायन है।

 

3. ओले टोटल इफैक्ट सैवन इन वन एंटी ऐजिंग सीरम:

Best Anti Ageing Creams in the Market Todayएक बिना गंध वाली क्रीम जो त्वचा की कसावट को बनाए रखती है और रोमछिद्रों को कम करती है।

फायदे:

  • एक मोइश्चराईज़र की तरह काम करता है।
  • त्वचा को चमकदार बनाता है।
  • त्वचा की कसावट को बनाए रखता है।

नुकसान:

  • एक पूरी तरह से केमिकल बेस्ड फॉर्मूला

 

4. पॉन्ड्स एज मिरैकल:

Best Anti Ageing Creams in the Market Today

 

त्वचा को पोषण देने वाले तत्वों से भरी हुई यह क्रीम क्षतिग्रस्त त्वचा को ठीक करती है और नए सेल बनाती है। इसके कोलेज़न और प्रोसेल कॉम्प्लेक्स त्वचा पर दो हफ्तों में ही जादू जैसा काम करते हैं।

फायदे:

  • आसानी से अब्ज़ोर्ब होती है।
  • सभी प्रकार की त्वचा के लिए उपयोगी
  • कम दाम में आसानी से उपलब्ध

नुकसान:

  • अत्यधिक संवेदनशील त्वचा को इससे हल्की जलन हो सकती है।

5. गार्नियर स्किन नैचुरल रिंकल लिफ्ट डे क्रीम:

Best Anti Ageing Creams in the Market Today

क्षतिग्रस्त सेल्स की रिपेयर के साथ साथ नए सेल्स को बनाने की प्रक्रिया को भी तेज़ करती है और झुर्रियां कम दिखाई देती हैं।

फायदे:

  • अच्छे टेक्सचर के साथ साथ निखरी हुई  त्वचा
  • दाग धब्बों में कमी
  • आसानी से अब्जोर्बिंग

नुकसान:

  • झुर्रियों को पूरी तरह से नहीं हटा पाती है।

6. न्यूट्रीजीना हैल्दी स्किन एंटी-रिंकल नाइट क्रीम:

Best Anti Ageing Creams

विटामिन युक्त फॉर्मूला जो त्वचा को पूरा पोषण देता है।

फायदे:

  • कोई हानिकारक केमिकल नहीं।
  • सभी प्रकार की त्वचा के लिए झुरियों से बचाव।
  • फ्री रेडिकल से भी बचाव।

नुकसान:

  • इसकी तेज़ गंध और ज्यादा कीमत

 

 

अगर आप अपनी स्किन को जवां करना चाहते है, तो आज ही अपने बाजार से बेस्ट एंटी-एजिंग को लगाकर इस समस्या को दूर कर सकते है, क्योंकि इस क्रीम्स को लगाने के बाद अपनी समस्या काफी हद तक दूर हो सकती है। साथ ही अगर ये लेख अगर आपको पसंद आया है, तो आज ही अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ जरूर साझा करें। ताकि वो भी एंटी-एजिंग क्रीम्स का उपयोग कर त्वचा की समस्या से निजात पा ले। साथ ही अपनी बात हमें कमेंट बॉक्स में लिख सकते है, जिसका हमें बेसब्री से इंतज़ार रहता है।

 

यह जरूर पढ़िए:

कम वजन और हेल्दी स्किन पाने जैसे 12 फायदे जो आपको अंगूर से मिल सकते हैं।

अपनी स्किनकेयर रूटीन में शामिल करें ये प्राकृतिक अवयव

जावेद हबीब ने बताया स्किन से हेयर डाई साफ़ करने का तरीका

बदलते मौसम के लिए स्किनकेयर टिप्स

15 स्वादिष्ट और झटपट डिनर रेसिपी, रात के खाने में क्या बनाएं – Dinner Recipes in Hindi

 

 

 

 

 

Image Source: Google Images (https://www.google.com/imghp?hl=en)

Disclaimer-: BetterButter इस ब्लॉग में प्रकाशित किसी भी चित्र अथवा वीडियो का आधिकारिक दावा नहीं करता है। इस ब्लॉग में सम्मिलित दृश्य-श्रव्य सामग्री पर मूल रचनाकार के अधिकार का हम पूरा सम्मान करते है तथा प्रकाशित रचना का उचित श्रेय रचनाकार को देने का पूर्ण प्रयास करते है। अगर इस ब्लॉग में सम्मिलित किसी भी चित्र या वीडियो पर आपका कॉपीराइट है और आप उसे BetterButter पर नहीं देखना चाहते तो हमसे संपर्क करें। उक्त सामग्री को ब्लॉग से हटा दिया जायेगा। हम किसी भी सामग्री के लेखक, फोटोग्राफर एवं रचनाकार को उसका पूरा श्रेय देने में विश्वास करते है।

Kavita Uprety

BLOG TAGS

Uncategorized

COMMENTS (0)

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *