होम / रेसपीज़ / Left over roti chocoleta cake

Photo of Left over roti chocoleta cake by Pratibha Singh at BetterButter
1129
5
0.0(1)
0

Left over roti chocoleta cake

Jan-03-2018
Pratibha Singh
45 मिनट
तैयारी का समय
35 मिनट
खाना बनाने का समय
4 लोग
पर्याप्त
निर्देश पढ़ें बाद के लिए सेव करे

Left over roti chocoleta cake रेसपी के बारे में

ये हेल्दी केक है और ये आटे की रोटी से बना है

रेसपी टैग

  • मिठाई
  • हेल्थी

सामग्री सर्विंग: 4

  1. ४बची रोटी
  2. १/२कप चीनी
  3. १/४कप आटा
  4. १/४कप तेल
  5. ८बादाम
  6. १.१/२टी स्पून कोको पाउडर
  7. १/४टी स्पून नमक
  8. १/४टी स्पून बेकिंग पाउडर
  9. १/२टी स्पून बेकिंग सोडा
  10. १.१/४कप दूध

निर्देश

  1. एक दिन पहले की बची रोटी को धीमी आंच पर सेके की कडी़ हो जाये
  2. ४रोटी को कडा़ करे कि आवाज आये
  3. फिर उसका चूरा कर के मिक्सर में डाल कर पिसे
  4. पीस कर छान ले
  5. फिर बचे टुकड़े को पीसे
  6. फिर छाने,यही बार कर के बारीक पीस ले
  7. ३/४कप रोटी का पाउडर,१/४कप आटा,१/२कप चीनी
  8. छान ले
  9. १/४टी स्पून नमक,१/४टी स्पून बेकिंग पाउडर,१/२टी स्पून बेकिंग सोडा डाले
  10. कोको पाउडर मिला कर पहले१/२कप दूध डाल कर मिलाये
  11. फिर तेल डाल कर मिक्स करे
  12. फिर बाकी बचा ३/४ कप दूध डाल कर मिलाये कि गुठलियां न रहे
  13. कुकर को मिडियम आंच पर १० मिनट पहले गरम करने रख दे
  14. केक के मिश्रण को अब तेल से ग्रीस किया हुआ केक के टिन मे डाले
  15. टिन को थोडा पटके कि केक मिश्रण एक सार हो जाये
  16. ऊपर बादाम लगा कर गरम कुकर मे रखे
  17. और ढक्कन मे रबड लगे रहने दे,सीटी ना लगाएं और ३० से ३५ मिनप कुकर मे बेक करे
  18. पक गया है देखने के लिए सलाई डाल कर निकाले अगर उस पर मिश्रण नहीं चिपका है तो केक पक गया
  19. कुकर से बाहर निकाल कर ठंडा करे और टीन से निकाले
  20. और ये कुकर मे लेफ्ट ओवर रोटी चोकलेट केक तैयार

रीव्यूज़ (1)  

आप इस रेसिपी को कैसे रेट करेंगे? कृपया अपनी रिव्यू सबमिट करने से पहले एक स्टार रेटिंग डाले।

रिव्यु सबमिट करें
Ruchi Gaur
Jan-08-2018
Ruchi Gaur   Jan-08-2018

Woww...Yummyyy...

A password link has been sent to your mail. Please check your mail.
Close
शेयर