Search

Home / hindi recipe / Sev Tamatar Ki Sabji: फटाफट 10 मिनट में ऐसे बनाएं सेव टमाटर की सब्ज़ी, जानें बनाने की विधि

Sev Tamatar Sabji recipe

Sev Tamatar Ki Sabji: फटाफट 10 मिनट में ऐसे बनाएं सेव टमाटर की सब्ज़ी, जानें बनाने की विधि

Marketing Team | मार्च 27, 2023

सेव टमाटर की सब्जी को काफी पसंद किया जाता है। होटल या ढाबे पर तो इस सब्जी की काफी डिमांड रहती है। आप भी अगर रूटीन सब्जियों को खाकर बोर हो गए हैं, तो लंच या डिनर में सेव-टमाटर की सब्जी बनाकर खा सकते हैं। साथ ही इस सब्जी की खासियत है कि ये मिनटों में बनकर तैयार हो जाती है। सेव को वैसे तो नमकीन के तौर पर भी काफी पसंद किया जाता है।

 

Sev Tamatar Ki Sabji Recipe

 

लेकिन बात अगर सब्जी की हो तो टमाटर के साथ सेव का कॉम्बिनेशन इसके स्वाद को काफी लजीज बना देता है। सेव टमाटर की सब्जी को हर उम्र के लोग पसंद करते हैं। सेव टमाटर की सब्जी बनाने के लिए थोड़े से दही का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। दही डालने से इस सब्जी का जायका बढ़ जाता है और इस रेसिपी को बनाना भी काफी आसान है। तो आइए जल्दी से जान लेते है सेव-टमाटर की सब्जी कैसे बनाई जाती है।

कैसे बनाएं सेव-टमाटर की सब्जी (How to Make Sev Tamatar Ki Sabji)

 

सामग्री:

  • सेव- 1 कप
  • टमाटर- 2
  • टमाटर प्यूरी- 1/2 कटोरी
  • दही- 2 टी स्पून
  • अदरक-लहसुन पेस्ट- 1 टी स्पून
  • हल्दी- 1/2 टी स्पून
  • राई- 1/2 टी स्पून
  • साबुत जीरा- 1/2 टी स्पून
  • लाल मिर्च पाउडर- 2 टी स्पून
  • धनिया पाउडर- 1 टी स्पून
  • जीरा पाउडर- 1/2 टी स्पून
  • गरम मसाला- 1/2 टी स्पून
  • कसूरी मेथी- 1 टी स्पून
  • हींग- 1 चुटकी
  • हरा धनिया कटा- 2 टेबल स्पून
  • तेल- 2 टेबल स्पून
  • नमक- स्वादानुसार

सेव-टमाटर की सब्जी बनाने की विधि:

  • सेव-टमाटर की सब्जी बनाने के लिए सबसे पहले टमाटर को धोकर सूती कपड़े से पोछ लें।
  • इसके बाद टमाटर के बारीक टुकड़े काट लें।
  • अब एक मिक्सिंग बाउल लें और उसमें हल्दी, जीरा पाउडर, धनिया पाउडर, लाल मिर्च पाउडर डालकर मिक्स करें।
  • अब मसालों में 2 टी स्पून पानी डालकर पेस्ट तैयार कर लें।
  • इसके बाद एक कड़ाही में तेल डालकर उसे मध्यम आंच पर गर्म करने के लिए रख दें।
  • तेल गर्म होने के बाद उसमें जीरा और राई डालकर कुछ सेकंड तक भूनें।
  • इसके बाद एक चुटकी हींग डालें और तैयार किया मसाले का पेस्ट डालकर चम्मच से चलाते हुए भूनें।
  • कुछ देर बात कड़ाही में बारीक कटे टमाटर डालकर पकाएं।
  • अब कड़ाही में स्वादानुसार नमक डालें और ढककर पकाएं।
  • कुछ देर बाद जब टमाटर नरम हो जाएं तो इसमें टमाटर प्यूरी डालकर मिक्स कर दें।
  • अब ग्रेवी में दही डालें और एक से दो मिनट तक पकने दें।
  • जब ग्रेवी तेल छोड़ने लग जाए तो इसमें कसूरी मेथी मसलकर डालें।
  • इसके बाद गरम मसाला और आधा कप पानी ग्रेवी में मिला दें।
  • अब ग्रेवी को तब तक पकाएं जब तक कि दोबारा तेल न छोड़ दें।
  • इसके बाद ग्रेवी में सेव डालकर मिक्स कर दें।
  • जब सेव नरम हो जाएं तो गैस बंद कर दें।
  • ध्यान रखें कि सेव ज्यादा नरम न हों।
  • अब स्वाद से भरपूर सेव टमाटर की सब्जी बनकर तैयार हो चुकी है।
  • इसे हरी धनिया पत्ती से सजाकर सर्व करें।

 

 

 

 

आप यदि अपनी रसोई में 10 मिनट में फटाफट कुछ अलग तरह की रेसिपी बनाना चाहते है, तो आज ही अपने किचन में सेव टमाटर की सब्जी को जरूर बनाएं। क्योंकि इसे बनाना काफी आसान है और ये खाने में भी स्वादिष्ट लगता है। साथ ही ये लेख अगर आपको पसंद आया है, तो आज ही अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ जरूर साझा करें। ताकि वो भी इस sev tamatar ki sabzi को आसानी से बना सके। साथ ही अपनी बात हमें कमेंट बॉक्स में लिख सकते है, जिसका हमें बेसब्री से इंतज़ार रहता है।

 

यह जरूर पढ़िए:

Kaju Ki Sabzi Recipe: काजू की सब्जी खिलाकर घर आए मेहमानों को करें इम्प्रेस, होगी तारीफ

Ramadan 2023 Special Recipe: रमज़ान में पहली सहरी में बनाएं ये स्पेशल शरबत, देखें रेसिपी

Tawa Idli Recipe: शेफ रणबीर बरार के स्टाइल में ऐसे बनाएं स्पाइसी तवा इडली की रेसिपी, जानें विधि

Bottle Gourd Recipe in Hindi: लौकी के व्यंजन बनाने की 11 अनोखी विधियां!

15 स्वादिष्ट और झटपट डिनर रेसिपी, रात के खाने में क्या बनाएं – Dinner Recipes in Hindi

 

 

 

 

Image Source: Google Images (https://www.google.com/imghp?hl=en)

Disclaimer-: BetterButter इस ब्लॉग में प्रकाशित किसी भी चित्र अथवा वीडियो का आधिकारिक दावा नहीं करता है। इस ब्लॉग में सम्मिलित दृश्य-श्रव्य सामग्री पर मूल रचनाकार के अधिकार का हम पूरा सम्मान करते है तथा प्रकाशित रचना का उचित श्रेय रचनाकार को देने का पूर्ण प्रयास करते है। अगर इस ब्लॉग में सम्मिलित किसी भी चित्र या वीडियो पर आपका कॉपीराइट है और आप उसे BetterButter पर नहीं देखना चाहते तो हमसे संपर्क करें। उक्त सामग्री को ब्लॉग से हटा दिया जायेगा। हम किसी भी सामग्री के लेखक, फोटोग्राफर एवं रचनाकार को उसका पूरा श्रेय देने में विश्वास करते है।

Marketing Team

COMMENTS (0)

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *